Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Anti Theft Alarm: बाइक में लगाए ये किट, चोर कभी नहीं कर पाएगा चोरी

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 12 Jun 2024 09:00 AM (IST)

    हम यहां पर ऐसे बाइक एंटी थीफ अलार्म्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें लगाने के बाद आपको अपनी बाइक के खोने की टेंशन न के बराबर रहेगी। इतना ही नहीं इन एंटी थीफ अलार्म की अवाज इतनी तेज होती है कि अगर आप घर के अंदर भी हैं तो आपको सुनाई देगी। आइये जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    टॉप बेस्ट बाइक एंटी थीफ अलार्म वायरलेस सिस्टम

     ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब आप कभी भी मार्केट जाते हैं और बाइक को कहीं पर भी पार्क करते हैं, तो टेंशन बनी रहती है कि कहीं उसे कोई चोरी न कर लें। यहीं टेंशन रात में बाइक को गली या खुले पार्क में खड़ी करन पर भी बनी रहती है। ऐसे में आप अपनी बाइक को सोते समय अपने साथ तो रख नहीं सकते हैं, लेकिन उसपर नजर जरूर रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा आप आपनी बाइक में एक सेफ्टी अलार्म फिट करके कर सकते हैं। जिसकी वजह से अगर आपकी बाइक को कोई टच भी करेगा तो तेज-तेज अलार्म बजने लगेगा। बाइक में लगे सेफ्टी अलार्म से आपकी नींद ही नहीं बल्कि पड़ोसियों की नींद भी खुल जाएगी। हम यहां पर आपको ऐसे ही बाइक एंटी थीफ अलार्म के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Wsdcam 113dB Wireless Anti-Theft

    यह बाइक एंटी थीफ अलार्म वाटरप्रूफ फीचर के साथ आता है। इसे आप अपनी बाइक में बहुत आसानी से फिट करा सकते हैं। इसमें आपको कैमरा भी मिलता है। इसकी मदद से आप अपनी बाइक को लॉक भी कर सकती है। साथ ही घर और बाजार में इसकी सेफ्टी पर नजर भी रख सकते हैं। इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 3,240 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- देश की पहली CNG Bike के लिए करना होगा ज्‍यादा इंतजार, जानें अब कब होगी लॉन्‍च

    Kingsway Alarm Disc Lock

    कंपनी दावा करती है कि उनका यह बाइक एंटी थीफ अलार्म लगाने के बाद आपकी बाइक चोरों से सेफ रहेगी। यह भी वाटरप्रूफ फीचर के साथ आती है यानी बारिश में भी यह खराब नहीं होगा। यह एक तरह का डिस्क लॉक है। इसे लगाने के बाद 110 डीबी तक की तेज आवाज आती है यानी इसकी आवाज इतनी तेज होती है कि अगर आप घर में है तो आपको ही नहीं आपके पड़ोसियों को भी सुनाई देगी। इसे भी आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 899 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Mengshen Wireless Vibration Alarm

    यह बाइक एंटी थीफ अलार्म मिनी और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। इसे बाइक में लगाना काफी आसान है। इसे आप वायरलेस रिमोट कंट्रोल कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद अगर आपके बाइक को टच करता है तो 105dB अल्ट्रा लाउड अलार्म बजता है, जो करीब 40 सेकंड तक चलता है। कंपनी दावा करती है कि इसे अपनी बाइक में लगाने के बाद आप दुकान, ऑफीस, घर या कहीं भी अपनी बाइक को सेफ रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Jeep Compass Sport हुई 1.7 लाख रुपये सस्ती, वहीं इन वेरिएंट की कीमतों में आया उछाल; जानिए अपडेटेड प्राइस