Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jeep Compass Sport हुई 1.7 लाख रुपये सस्ती, वहीं इन वेरिएंट की कीमतों में आया उछाल; जानिए अपडेटेड प्राइस

    Updated: Tue, 11 Jun 2024 04:30 PM (IST)

    Jeep Compass Sport की कीमत अब 18.99 लाख रुपये है जो कि 1.70 लाख रुपये की बड़ी कटौती है। जीप कंपास रेंज की कीमत अब 18.99 लाख रुपये से शुरू होकर 32.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी 6 वेरिएंट- स्पोर्ट लॉन्गिट्यूड नाइट ईगल लिमिटेड ब्लैक शार्क और मॉडल एस में उपलब्ध है। आइए अपडेटेड प्राइस के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Jeep Compass Sport अब1.7 लाख रुपये सस्ती हो गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जीप ने भारत में कंपास रेंज की कीमतों में बदलाव किया है और इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। Jeep Compass Sport की कीमत अब 18.99 लाख रुपये है, जो कि 1.70 लाख रुपये की बड़ी कटौती है। कंपास स्पोर्ट की कीमत पहले 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। जबकि बेस स्पोर्ट ट्रिम अब ज्यादा महंगा हो गया है, एसयूवी के अन्य सभी वेरिएंट की कीमत में 14,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep Compass  की कीमत 

    जीप कंपास रेंज की कीमत अब 18.99 लाख रुपये से शुरू होकर 32.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी 6 वेरिएंट- स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, नाइट ईगल, लिमिटेड, ब्लैक शार्क और मॉडल एस में उपलब्ध है। एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, इसमें वही इंजन और फीचर्स बरकरार हैं।

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    जीप कंपास में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 178 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क देता है। ऑयल बर्नर को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिसमें ट्रिम के आधार पर पावर फ्रंट व्हील या फोर व्हील में जाती है। खास बात यह है कि बेस कंपास स्पोर्ट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स है।

    यह भी पढ़ें- Ather Rizta का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जानिए फैमिली ई-स्कूटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन

    जीप ने पिछले साल कंपास पर पेट्रोल इंजन का विकल्प बंद कर दिया था, जिससे मॉडल केवल डीजल में उपलब्ध है। हालांकि, नई कीमत में कटौती से एसयूवी को सेगमेंट में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, हुंडई टक्सन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के मुकाबले बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।

    इंटीरियर और फीचर्स

    इस एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो नए यूकनेक्ट यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल करता है। यह सिस्टम कनेक्टेड कार फीचर्स, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कम्पैटिबिलिटी के साथ भी आता है।

    जीप कंपास में कई कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल है, जबकि फ्रंट पैसेंजर सीट मैन्युअली एडजस्टेबल है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और भी बहुत कुछ है।

    जीप कंपास में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं, जबकि फीचर लिस्ट में ABS के साथ EBD, ESC, 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, TPMS और भी बहुत कुछ शामिल है। जीप इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन भी पेश किया है, जो थ्री-रो एसयूवी में कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स लेकर आया है।

    यह भी पढ़ें- Skoda ने पेश किया Kushaq का Onyx AT वेरिएंट, 13.49 लाख रुपये की कीमत पर मिलेंगे ये फीचर्स