Move to Jagran APP

125cc Scooter: 125 सीसी सेगमेंट में आते हैं कौन से स्‍कूटर्स, कैसे हैं फीचर्स और कीमत, जानें डिटेल

बाइक के मुकाबले स्‍कूटर को अलग तरह से उपयोग करने के कारण देशभर के दो पहिया वाहन सेगमेंट में इन्‍हें काफी पसंद किया जाता है। 125cc scooter सेगमेंट में किस कंपनी की ओर से किस स्‍कूटर को पेश किया जाता है। इनमें किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं। 2024 में इन स्‍कूटर्स को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Thu, 18 Apr 2024 09:00 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 09:00 AM (IST)
125cc सेगमेंट में किन फीचर्स के साथ किस स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय दो पहिया वाहन सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से अपने उत्‍पाद ऑफर किए जाते हैं। बाइक्‍स के साथ ही स्‍कूटर सेगमेंट में कंपनियों की ओर से कई विकल्‍प मिलते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किन 125cc scooters को ऑफर किया जाता है। इन स्‍कूटर्स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। साल 2024 में इन स्‍कूटर को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

Honda Activa

होंडा की ओर से एक्टिवा स्‍कूटर को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। यह स्‍कूटर देश में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाने वाला स्‍कूटर है। इसमें कंपनी की ओर से 124 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एसआई इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर को 6.11 किलोवाट की पावर और 10.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। स्‍कूटर में इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप स्विच के साथ ही एच स्‍मार्ट की, आईएसएस, मल्‍टी फंक्‍शन स्विच, ओपन ग्‍लोव बॉक्‍स, एलईडी लाइट्स साइलेंट स्‍टार्ट, फ्यूल इंजेक्‍शन, मल्‍टी फंक्‍शन यूनिट, डिजिटल स्‍पीडोमीटर के साथ रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज, डीटीई के अलावा पांच रंगों का विकल्‍प दिया जाता है। इसकी एक्‍स शोरुम कीमत 79806 रुपये से शुरू होती है और एच स्‍मार्ट वेरिएंट की कीमत 88979 रुपये एक्‍स शोरूम है।

यह भी पढ़ें- Bike Sale: 400 से 500 सीसी सेगमेंट में किन बाइक्‍स की रही मांग, March 2024 में किसकी कैसी रही बिक्री, जानें डिटेल

Suzuki Access

सुजुकी की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में Access को ऑफर किया जाता है। इसमें 124 सीसी का फोर स्‍ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड एसओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे 8.7 पीएस की पावर और 10 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। स्‍कूटर में फीचर्स के तौर पर एलईडी लाइट्स, साइड स्‍टैंड इंटरलॉक, ब्‍लूटूथ इनेबल डिजिटल स्‍पीडोमीटर, यूएसबी सॉकेट, ओपन ग्‍लोव बॉक्‍स, वोल्‍टेज मीटर जैसे फीचर्स को दिया जाता है। इसे 79899 रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 90500 रुपये है।

TVS Jupiter

टीवीएस भी 125 सीसी में जुपिटर स्‍कूटर को ऑफर करती है। इस स्‍कूटर में कंपनी की ओर से 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक एयर कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर को छह किलोवाट की पावर और 10.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें फीचर के तौर पर एलईडी लाइट्स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, स्‍मार्ट कनेक्‍ट, नेविगेशन, कॉल और सोशल मीडिया अलर्ट, डीटीई, ओपन ग्‍लोव बॉक्‍स, मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 86405 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 96855 रुपये है।

Yamaha Ray ZR

यामाहा का Ray ZR स्‍कूटर भी 125 सीसी सेगमेंट में काफी बेहतरीन विकल्‍प है। इसमें कंपनी की ओर से हाइब्रिड तकनीक के साथ 125 सीसी का एयर कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर के छह किलोवाट की पावर और 10.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, कॉल अलर्ट, फोन कनेक्टिविटी, एएसएस, यूबीएस के साथ डिस्‍क ब्रेक, मल्‍टी फंक्‍शन की स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 85 हजार रुपये से होती है और इसके डिस्‍क ब्रेक वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 91430 रुपये है।

यह भी पढ़ें- BMW G 310 RR Vs Kawasaki Ninja 300: 300 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.