Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar NS400z से कितनी अलग है Dominar 400, जानें दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर

    Updated: Mon, 06 May 2024 09:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में 400 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इनमें से Bajaj Pulsar NS400z और Dominar 400 जैसी बाइक्‍स को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। बजाज ऑटो की ओर से इन दोनों ही बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है और इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Bajaj Pulsar NS400Z Vs Dominar 400। कौन सी बाइक है बेहतर, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 400 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें Bajaj Pulsar NS400z और Dominar 400 जैसी बाइक्‍स शामिल हैं। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना दमदार इंजन

    भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj की ओर से हाल में ही पल्‍सर सीरीज की सबसे ताकतवर बाइक NS400Z को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 373.27 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 40 पीएस की पावर और 35 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 12 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं Dominar 400 बाइक में कंपनी की ओर से 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक डीओएचसी लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 40 पीएस की पावर और 35 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 13 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    बजाज की पल्‍सर NS400Z में कंपनी की ओर से फ्रंट में 43 एमएम यूएसडी और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए जाते हैं। इसमें कंपनी स्प्लिट सीट के साथ ही ट्विन चैनल एबीएस, रोड, रेन स्‍पोर्ट और ऑफ रोड ड्राइविंग मोड, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, स्‍मार्ट फोर वे सिलेक्‍शन कंट्रोल स्विच, एलईडी प्रोजेक्‍टर लाइट्स, कई तरह के फीचर्स के साथ डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, यूएसबी सॉकेट चार्जर जैसे कई फीचर्स को भी दिया जाता है। वहीं Dominar 400 में कंपनी की ओर से फुल ईएसपी तकनीक, फुल एलईडी ऑटो हेडलैंप, गियर इंडीकेटर, एबीएस, 43 एमएम यूएसडी और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन, जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। डोमिनॉर 400 में कंपनी की ओर से टूरिंग एक्‍सेसरीज को अतिरिक्‍त कीमत पर ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Honda Activa Vs TVS Jupiter: 110 सीसी के इन दोनों स्‍कूटर में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

    कितनी है कीमत

    Bajaj Pulsar NS400Z को कंपनी की ओर से 1.85 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Dominar 400 को कंपनी की ओर से 2.31 लाख रुपये रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar 125 Vs Honda Shine 125: 125 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल