Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar 125 Vs Honda Shine 125: 125 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 05:00 PM (IST)

    भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इनमें से Bajaj Pulsar 125 और Honda Shine 125 जैसी बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। बजाज और होंडा की इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है और इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Bajaj Pulsar 125 Vs Honda Shine 125 में से कौन सी बाइक है बेहतर। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें Bajaj Pulsar 125 और Honda Shine 125 जैसी बाइक्‍स शामिल हैं। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना दमदार इंजन

    भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj पल्‍सर सीरीज में 125 को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 124.4 सीसी का फोर स्‍ट्रोक ट्विन स्‍पार्क इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 8.68 किलोवाट की पावर और 10.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 11.5 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं Honda Shine 125 बाइक में कंपनी की ओर से 123.94 सीसी का इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 7.9 किलोवाट की पावर और 11 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।

    यह भी पढ़ें- 125cc Scooter: 125 सीसी सेगमेंट में आते हैं कौन से स्‍कूटर्स, कैसे हैं फीचर्स और कीमत, जानें डिटेल

    कैसे हैं फीचर्स

    बजाज की पल्‍सर 125 में कंपनी की ओर से फ्रंट में टेलीस्‍कोपिक और रियर में ट्विन गैस शॉक सस्‍पेंशन दिए जाते हैं। इसमें कंपनी सिंगल सीट और स्प्लिट सीट का विकल्‍प भी देती है। कार्बन फाइन और नियोन एडिशन को भी दिया जाता है। होंडा शाइन 125 में कंपनी की ओर से ईएसपी तकनीक, साइड स्‍टैंड इंजन कट-ऑफ, डीसी हेडलैंप, ईएसएस, सीबीएस, एनालॉग स्‍पीडोमीटर, साइलेंट स्‍टार्ट के साथ एसीजी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी है कीमत

    Bajaj Pulsar 125 को कंपनी की ओर से 90771 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इस बाइक में स्प्लिट सीट वेरिएंट को 95 हजार रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Honda Shine 125 को कंपनी की ओर से 79800 रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इस बाइक के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 83800 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- BMW G 310 RR Vs Kawasaki Ninja 300: 300 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल