Move to Jagran APP

London: तलवार और चाकूबाजी से दहला लंदन, निशाने पर आए पुलिसकर्मी; कई लोग जख्मी

लंदन (London Stab) में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्वोत्तर लंदन में एक शख्स ने तलवार से पब्लिक और पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक हमलवार ने हमला करने से पहले एक घर में अपनी कार घुसा दी। पुलिस ने 36 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शख्स ने कई लोगों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Tue, 30 Apr 2024 03:14 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:01 PM (IST)
तलवार और चाकूबाजी से दहला लंदन (Image: Twitter)

पीटीआई, लंदन। लंदन (London Stab) में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्वोत्तर लंदन में एक शख्स ने तलवार से पब्लिक और पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हमलवार ने हमला करने से पहले एक घर में अपनी कार घुसा दी। पुलिस ने 36 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शख्स ने कई लोगों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। 

loksabha election banner

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यह घटना पूर्वी हैनॉल्ट के पास सुबह 7 बजे के करीब हुई। इस हमले में कई लोग घायल हुए है। पुलिस ने इसे आतंक से संबंधित घटना होने से इनकार किया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज और तस्वीरों में शख्स को समुराई जैसी तलवार के साथ नजर आ रहा है। इस बीच पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवा वाहन खड़े नजर आ रहे है। लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि वह घटना से बहुत आहत हुए हैं। 

मेयर ने पुलिस कार्यालयों और आपातकालीन सेवाओं का लोगों की सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद किया। बता दें कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चाकू अपराध के बढ़ रहे मामले को लेकर कड़ी आलोचना की थी। 

चाकूबाजी में 20 प्रतिशत की वृद्धि

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2023 में लंदन में चाकू अपराध में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मार्च 2020 तक चाकूबाजी में एक प्रतिशत की ही कमी देखने को मिली है। राष्ट्रीय सांख्यिकी अधिकारी ने कहा कि पूरे इंग्लैंड और वेल्स में, चाकू से होने वाले अपराध में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 49,489 अपराध हुए हैं, जिनमें से अधिकांश (29 प्रतिशत) महानगरीय क्षेत्रों में हैं।

यह भी पढ़ें: Bird Flu Virus: अमेरिका के बाहर गायों में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा, वायरस को लेकर WHO ने दिया ये बयान

यह भी पढ़ें:  पश्चिमी अफगानिस्तान में हमला, नमाज के दौरान शिया मस्जिद में गोलीबारी, 6 नमाजियों की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.