Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bird Flu Virus: अमेरिका के बाहर गायों में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा, वायरस को लेकर WHO ने दिया ये बयान

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:01 PM (IST)

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि प्रवासी पक्षियों के जरिए अमेरिका के अलावा अन्य देशों में गायों में H5N1 बर्ड फ्लू वायरस फैलने का खतरा है। जिनेवा प्रेस ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल इन्फ्लुएंजा कार्यक्रम के प्रमुख वेनकिंग झांग ने कहा प्रवासी पक्षियों से दुनिया भर में फैले वायरस के साथ निश्चित रूप से अन्य देशों में गायों के संक्रमित होने का खतरा है।

    Hero Image
    स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने की दिशा में काम जारी... (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    रॉयटर्स, जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि प्रवासी पक्षियों के जरिए अमेरिका के अलावा अन्य देशों में गायों में H5N1 बर्ड फ्लू वायरस फैलने का खतरा है।

    जिनेवा प्रेस ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल इन्फ्लुएंजा कार्यक्रम के प्रमुख वेनकिंग झांग ने कहा, "प्रवासी पक्षियों से दुनिया भर में फैले वायरस के साथ निश्चित रूप से अन्य देशों में गायों के संक्रमित होने का खतरा है।"

    स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने की दिशा में काम जारी

    उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वायरस से पैदा होने वाले सभी स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने की दिशा में काम कर रही है।

    ये भी पढ़ें: Canada: भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर, कनाडा लेकर आई 'नई स्टूडेंट वर्क पॉलिसी'; यहां पढ़े पूरी डिटेल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें