Move to Jagran APP

Ranchi Patna Vande Bharat : बिना टिकट वंदे भारत में चढ़ गए कई यात्री, चेकिंग से मची अफरा-तफरी; देना पड़ा इतना जुर्माना

Ranchi Patna Vande Bharat वंदे भारत में बिना टिकट सफर करना कुछ यात्रियों को महंगा पड़ गया है। उनसे खूब फाइन वसूला गया है। टिकट जांच अभियान में विभिन्न ट्रेनों से कुल 90 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इस यात्रियों से 45935 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि आगे भी ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा।

By Jitendra Kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 30 Apr 2024 02:45 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 02:45 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, पटना। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे ने कार्रवाई तेज कर दी है। खासकर महत्वपूर्ण ट्रेनों पर काफी सख्ती बरती जा रही है। रेलवे द्वारा रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन में सख्त जांच अभियान चलाया गया। इस ट्रेन में 21 अनअधिकृत यात्री पकड़े गए। उनके पास ट्रेन का टिकट नहीं थी।

loksabha election banner

ऐसे यात्रियों से रेलवे की ओर से 33600 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें से अधिकांश यात्री जहानाबाद ट्रेन पर चढ़े थे। वंदे भारत ट्रेन के अलावा पटना जंक्शन पर भी टिकट जांच अभियान चलाया गया।

पटना जंक्शन पर चलाये गए टिकट जांच अभियान में विभिन्न ट्रेनों से कुल 90 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इस यात्रियों से 45935 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अरूण कुमार ने कहा कि आगे भी ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि टिकट लेकर ही ट्रेनों में यात्रा करें। अनावश्यक यात्रियों को परेशान करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गया-आनंद विहार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गया व आनंद विहार के बीच समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल व एक मई को गया से तथा एक व तीन मई को आनंद विहार से खुलेगी, जो अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी व सासाराम होते हुए गंतव्य को जाएगी।

ट्रेन संख्या 03639 गया-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को गया से शाम छह बजे चलेगी, जो डेहरी में 07.05 व सासाराम में 07.24 पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03640 आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते दो मई को 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

डाउन में यह ट्रेन सासाराम में रात के 01.30 तथा डेहरी स्टेशन पर 01.53 में पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03653 एक मई को गया से शाम छह बजे तथा आनंद विहार से तीन मई को दोपहर 12 बजे खुलेगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने तैयार की नई रणनीति, JDU नेताओं को दिया ये टास्क; सियासी पारा हाई

बिहार में BJP MLA को जान से मारने की धमकी, RJD नेताओं पर विधायक ने लगाया गंभीर आरोप; कहा- जासूसी करते हैं...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.