Move to Jagran APP

बिजनौर-मेरठ हाईवे पर भीषण हादसा; चावल का ट्रक कार पर पलटा, आग में जिंदा जला युवक, पानीपत जा रहा था परिवार

Bijnor Road Accident News In Hindi चावल से भरा ट्रक कार पर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और जलती कार की बॉडी से ड्राइवर का शव निकाला। पुलिस और लोगों ने ड्राइविंग सीट पर फंसे चालक को बमुश्किल बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो गई । मरने वाला युवक पानीपत शहर का रहने वाला था।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Tue, 30 Apr 2024 11:28 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 11:28 AM (IST)
Bijnor News: चावल से भरा ट्रक पलटने से एक की मौत, कार में लगी आग

जागरण संवाददाता, बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजनौर-मेरठ हाईवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हुआ। चावल के कट्टों से भरा ट्रक कार पर पलट गया। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, दो बेटे और बहन घायल हो गए।

loksabha election banner

बहन की शादी के बाद आया था ससुराल

जिला हरियाणा प्रदेश के पानीपत के हाली कालानी निवासी 32 वर्षीय इमरान पुत्र ईमामुदीन ने अपनी बहन नजराना की शादी कुछ दिन पहले ही जिला बिजनौर के अफजलगढ़ के ग्राम छोटू चौक निवासी फैज़ान के साथ की थी। वह तीसरी बार इमरान अपनी पत्नी तबस्सुम व दो बेटे सात वर्षीय रिहान और पांच वर्षीय इंसान के साथ अपनी बहन की सुसराल आया था।

बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला

मंगलवार सुबह बहन को लेकर लेकर चला। जैसे ही उनकी गाड़ी बैराज रोड पर कान्हा फार्म के सामने पहुंची । तभी मेरठ की ओर से दाल और चावल भरकर किरतपुर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। ट्रक पलटने से कार चला रहा इमरान बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों ने कार से बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला। इसी बीच कार में आग लग गई। आग की लपटें बढ़ती गई।

ये भी पढ़ेंः Meerut Crime News In Hindi: दो युवकों की अजीबो-गरीब वारदात, कार से आए डेयरी का ताला तोड़ा और तीन बकरे चोरी कर ले गए

दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची

आग के बीच इमरान बेहोश हालत में फंसा रहा। सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। आग की लपटों के बीच फंसे इमरान को कार की बॉडी तोड़कर बाहर निकाला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक इमरान की मौत हो गई। उसकी पत्नी बच्चों व बहन को भी मामूली चोटें आईं।

ये भी पढ़ेंः Ganga Expressway: यूपी के लिए खुशखबरी, गंगा एक्सप्रेस-वे पर आया बड़ा अपडेट, किस महीने में होगा शुरू, स्टेट कमिश्नर ने दी जानकारी

ट्रक चालक अर्जुन निवासी बहसुमा जिला मेरठ को भी चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसा झपकी आने के चलते हुआ है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.