Move to Jagran APP

'संदेशखाली साजिश के पीछे सुवेंदु का हाथ, महिलाओं पर अत्याचार के आरोप झूठे', Viral Video पर बंगाल में मचा सियासी बवाल

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं से जुड़ा एक स्टिंग वीडियो शनिवार को सामने आया है जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है। 32 मिनट 43 सेकेंड का यह वीडियो कथित तौर पर स्थानीय एक भाजपा नेता से बातचीत का बताया जा रहा है। वीडियो में संदेशखाली की साजिश के पीछे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का हाथ बताया गया है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Published: Sat, 04 May 2024 09:23 PM (IST)Updated: Sat, 04 May 2024 09:23 PM (IST)
बंगाल को बदनाम करने के लिए रची गई साजिश- सीएम ममता (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं से जुड़ा एक स्टिंग वीडियो शनिवार को सामने आया है, जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है। 32 मिनट 43 सेकेंड का यह वीडियो कथित तौर पर स्थानीय एक भाजपा नेता से बातचीत का बताया जा रहा है।

loksabha election banner

इसमें संदेशखाली में भाजपा के मंडल-2 अध्यक्ष होने का दावा करने वाले गंगाधार कयाल को यह कहते देखा जा रहा है कि संदेशखाली की साजिश के पीछे बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का हाथ है। महिलाओं पर अत्याचार के आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।

रुपये लेकर साजिश रची गई थी

वे वीडियो में यह कहते भी दिख रहे हैं कि सुवेंदु ने उसे और क्षेत्र के अन्य भाजपा नेताओं को संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपित शाहजहां शेख व तीन अन्य तृणमूल नेताओं के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाने के लिए तीन-चार स्थानीय महिलाओं को उकसाने को कहा था। रुपये लेकर इसकी साजिश रची गई थी।

दैनिक जागरण ने वीडियो की प्रामाणिकता की जांच नहीं की

दैनिक जागरण ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच नहीं की है। तृणमूल ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि यह प्रकरण लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल को बदनाम करने की भाजपा की सोची-समझी साजिश थी। वीडियो के सामने आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर तृणमूल के अन्य नेता भाजपा पर हमलावर हैं। दूसरी तरफ गंगाधर कयाल ने इसे तृणमूल का षड्यंत्र बताया हैं।

बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया

उन्होंने दावा किया कि टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर तृणमूल के खिलाफ शिकायत की है। वहीं भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह वीडियो तृणमूल का नाटक है। चुनाव में हार के डर से यह हथकंडा अपनाया गया है।

डराकर भाजपा नेता से यह बयान लिया गया

संदेशखाली कांड को उजागर करने वाली बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्र ने भी इसे तृणमूल की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि डराकर भाजपा नेता से यह बयान लिया गया है। स्थानीय भाजपा नेतृत्व का दावा है कि गंगाधार मंडल अध्यक्ष नहीं है, बल्कि वह पार्टी का एक समर्थक है।

अभिजीत गंगोपाध्याय ने सवाल उठाया

तमलुक से भाजपा प्रत्याशी कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने प्रश्न उठाया कि इस वीडियो को किसने जारी किया और इसमें गंगाधर किससे बात कर रहे हैं?

बंगाल को बदनाम करने के लिए रची गई साजिश- ममता

वायरल वीडियो पर ममता बनर्जी ने जोरदार हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा, "संदेशखालीका चौंकाने वाला स्टिंग दिखाता है कि भाजपा के भीतर कितनी सड़ांध है। बंगाल की प्रगतिशील सोच और संस्कृति के प्रति नफरत में बांग्ला-विरोधियों ने हमारे राज्य को हर संभव स्तर पर बदनाम करने की साजिश रची है। भारत के इतिहास में पहले कभी भी दिल्ली की किसी सत्ताधारी पार्टी ने बंगाल और उसके लोगों को बदनाम करने की कोशिश नहीं की। इतिहास गवाह रहेगा कि कैसे बंगाल दिल्ली के षड्यंत्रकारी शासन के खिलाफ जाग उठा।"

राजभवन में महिलाओं से छेड़छाड़ हो रही है

राज्यपाल पर कथित रूप से महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ के आरोप पर भी ममता ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल क्या कर रहे हैं? राजभवन में महिलाओं से छेड़छाड़ हो रही है और पीएम रात में राजभवन में रूक रहे हैं और चुप्पी साधे हुए हैं। संदेशखाली पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले पीएम ने राज्यपाल को कोई संदेश क्यों नहीं दिया?

बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा ने साजिश रची

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा ने साजिश रची। अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भाजपा इस स्तर तक गिर जाएगी, यह उन्होंने सोचा नहीं था। स्टिंग वीडियो को देखकर मैं स्तब्ध हूं। सुवेंदु बंगाल का शत्रु है।

ये भी पढ़ें: बंगाल के राज्यपाल पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला का निकला TMC संबंध, मां लड़ चुकी है पार्टी से चुनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.