Move to Jagran APP

NEET-UG परीक्षा प्रश्नपत्र लीक! 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पटना पुलिस; FIR दर्ज

केंद्रीय एजेंसियों की सूचना पर पटना पुलिस ने रविवार को आयोजित नीट के प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका पर शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ साथ ही चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 05 May 2024 10:57 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 10:57 PM (IST)
4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पटना पुलिस। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना/शेखपुरा। केंद्रीय एजेंसियों की सूचना पर पटना पुलिस ने रविवार को आयोजित नीट (नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट) के प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका पर शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही चार संदिग्ध भी हिरासत में लिए हैं। फिलहाल, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में जानकारी नहीं दे रहे हैं।

loksabha election banner

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना पुलिस को प्रश्नपत्र लीक होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है।

सूत्रों की मानें तो, झारखंड के रांची स्थित एक केंद्रीय एजेंसी यूनिट से पटना पुलिस को कुछ जालसाजों के नाम और नीट का प्रश्नपत्र लीक किए जाने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद पुलिस ने दानापुर, रामकृष्ण नगर, बोरिंग कैनाल रोड समेत कई स्थानों पर दबिश दी। दानापुर से राकी नामक एक युवक को हिरासत में लिया गया। उसके लैपटॉप, राउटर और मोबाइल जब्त किए गए।

सूत्र बताते हैं कि मोबाइल में कई तरह के ऐप अपलोड थे, जिसके माध्यम से कुछ सेकेंड में कॉपी विभिन्न नंबरों पर भेजी गई थी। जिन नंबरों पर कॉपियां भेजी गईं थीं, उन पर फोन नहीं लग रहा था।

इस बीच युवक रॉकी के मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने बोरिंग कैनाल रोड से दो और रामकृष्ण नगर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया।

यह स्कैंन कापी प्रश्नपत्र थे या कुछ और? इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हैं। ये स्कैन कापी राकी के मोबाइल पर शनिवार की शाम सात बजे आ गई थी।

शेखपुरा में एक घंटे बाद बदला गया ओएमआर शीट व प्रश्न पत्र

शेखपुरा में पहली बार मेडिकल के परीक्षार्थियों के लिए नीट की परीक्षा का केंद्र डीएवी स्कूल में बनाया गया था। इसमें प्रबंधन की ओर से बड़े बदलाव का मामला प्रकाश में आया है।

यहां परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद परीक्षार्थियों ने जब प्रश्न पत्र का अधिकांश हिस्सा हल कर लिया था तो अचानक उनसे ओएमआर शीट एवं प्रश्न पत्र वापस मांग लिए गए।

परीक्षार्थियों को इसकी कोई संतोषजनक वजह नहीं बताई गई और उन्हें दूसरा प्रश्न पत्र दे दिया गया। हालांकि इसके लिए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर केंद्र अधीक्षक सुधा झा ने बताया कि ऊपर से आदेश आने पर प्रश्न पत्र बदले गए।

यह भी पढ़े: 1-2 नहीं, किशनगंज की महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को दिया जन्म, डॉक्टर से लेकर परिजन तक सभी हैरान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.