Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2024 के तीसरे चरण का थमा चुनाव-प्रचार, बिहार की इन 5 सीटों 54 प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य

Lok Sabha Elections 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थम गया है। इससे पहले दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जमकर पसीना बहाया। अब सोमवार को पांच लोकसभा सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने की गुहार लगाएंगे। इसमें सुपौल मधेपुरा झंझारपुर अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

By Raman Shukla Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 05 May 2024 07:03 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 07:03 PM (IST)
लोकसभा इलेक्शन के तीसरे चरण का थमा चुनाव-प्रचार। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार रविवार की शाम थम गया। इससे पहले दलों के दिग्गज ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए अंतिम दिन वोट मांगने जमकर पसीना बहाया। जनसभा, रोड शो एवं नुक्कड़ सभा कर पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की।

loksabha election banner

अब सोमवार को पांच सीटों पर कुल 54 प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने की गुहार लगाएंगे। इसमें झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र सम्मिलित है।

तीसरे चरण के 54 लड़ाके में से तीन महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी है। इनमें 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं।जबकि 21 प्रत्याशी विभिन्न दलों से हैं।

14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है। इनमें तीन प्रत्याशी जदयू से है, एक प्रत्याशी भाजपा से और एक लोजपा (रा) पार्टी के हैं।

वहीं, राजद के तीन प्रत्याशी, एक वीआइपी एवं एक सीट वाम दल उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी से सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 47,30,602 महिला मतदाता। चुनाव आयोग ने इस चरण में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा।

कुल 98,60,397 मतदाता करेंगे मतदान

पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 47,30,602 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी।

थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है।

5 लोकसभा सीटों के 9848 बूथों पर होगी वोटिंग

चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है।

13 चलंत मतदान केंद्र हैं। इनमें झंझारपुर में 2037 सुपौल में 1895 अररिया में 2004 मधेपुरा में 2047 और खगड़िया में 1865 मतदान केंद्र बनाया गया है।

पांच सीटों पर आमने-सामने

मतदान से पहले सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। वर्तमान में पांचों सीटों पर राजग के सांसद हैं। अबकी बार राजग के लिए पांचों सीटों को बरकरार रखना चुनौती है। वहीं, महागठबंधन इन सीटों पर जीत को लेकर प्रयासरत है।

इन पांच सीटों पर इस बार तीन सीटों पर राजग के मुकाबले राजद, जबकि एक सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) और अन्य पर माकपा के उम्मीदवार सामने हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : महागठबंधन को इन सीटों पर आस, पूरी ताकत झोंक रही RJD; MY समीकरण से हो सकता है 'खेला'

Lalu Yadav : 'यह मरने का नहीं...', चुनाव के बीच लालू ने लोगों से कर दी भावुक अपील; बिहार में सियासी हलचल तेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.