Move to Jagran APP

Kulgam Encounter: कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों को किया विफल

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी जब सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए आतंकियों ने गोली चलाई। सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई कर उनके इरादों को विफल कर दिया। घेराबंदी में लश्कर ए तैयबा का हिट स्क्वॉड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के ऑपरेशनल कमांडर बासिर डार के फंसे होने की आशंका है

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Published: Tue, 07 May 2024 02:01 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 02:01 AM (IST)
कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में मुठभेड़ हुई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी जब सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए आतंकियों ने गोली चलाई। सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई कर उनके इरादों को विफल कर दिया। देर रात गए इस खबर के लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। घेराबंदी में लश्कर ए तैयबा का हिट स्क्वॉड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के ऑपरेशनल कमांडर बासिर डार के फंसे होने की आशंका है, लेकिन पुलिस ने इस विषय में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

loksabha election banner

यहां मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब साढे नौ बजे पुलिस को अपने तंत्र से पता चला कि स्वचालित हथियारों से लैस दो से तीन आतंकी जिला कुलगाम के रेडवनी पायीन इलाके में देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना की 1आरआर और सीआरपीएफ की 18वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर आतंकियो को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया।

आतंकियों ने ठिकाना छोड़ भागने का प्रयास किया

रात साढ़े दस बजे के करीब जब सुरक्षाबलों ने गांव की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया तो एक जगह छिपे आतंकियों को पता चल गया। उन्होंने अपना ठिकाना छोड़ भागने का प्रयास किया। उन्होंने जवानों की घेराबंदी तोड़ने के लिए उन पर पहले राइफल ग्रेनेड दागा और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारो से फायरिंग की 7 सुरक्षाबलों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया

संबधित अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आस पास स्थित मकानों में रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की नागरिक जनक्षति से बचा जा सके। मुठभेड़ स्थल को चारों तरफ से घेर लिया गया है।

आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए गए

आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने किसी भी आतंकी के मारे जाने या जख्मी होने की पुष्ठि से इंकार करते हुए कहा कि जब तक अभियान पूरी तरह समाप्त नही होता,इस विषय मे कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Jammu News: लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस को झटका, इकाई ने समर्थन देने को लेकर दिया त्यागपत्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.