Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस को झटका, इकाई ने समर्थन देने को लेकर दिया त्यागपत्र

    कारगिल की नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाई के पार्टी से इस्तीफा देने को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। कारगिल स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को चुनाव चिन्ह न मिलने पर पार्टी ने न्यायालय में लड़ाई लड़ने के साथ चुनाव स्थगित करवाया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस की इकाई पर्वतीय परिषद से भी इस्तीफा दे। अब पार्टी और पार्टी के सभी पदों से सामूहिक इस्तीफा देने के लिए मजबूर हैं।

    By vivek singh Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 06 May 2024 10:48 PM (IST)
    Hero Image
    लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस को झटका (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार को मैदान में उतारने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है। लद्दाख की कारगिल नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाई ने उम्मीदवार को समर्थन देने के मुद्दे पर सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी तैयारियों के बीच कारगिल की नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाई के पार्टी से इस्तीफा देने को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बना लिया है। पार्टी का कहना है कि कारगिल स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को चुनाव चिन्ह न मिलने पर पार्टी ने न्यायालय में लड़ाई लड़ने के साथ चुनाव स्थगित करवाया था।

    पार्टी ने बनाई थी पर्वतीय परिषद

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर पार्टी ने पर्वतीय परिषद बनाई थी। अब जब पूरी कारगिल इकाई ने इस्तीफा दे दिया है तो पार्टी को पर्वतीय परिषद में बने रहने का कोई अधिकार नही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की इकाई पर्वतीय परिषद से भी इस्तीफा दे।

    कारगिल कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस के गत दिनों हाजी हनीफा खान को उम्मीदवार बनाने से लद्दाख में आईएनडीआई गठबंधन में दरार आ गई थी। इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए सेरिंग नामग्याल को अपना उम्मीदवार बनाया था।

    ऐसे हालात में सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस की कारगिल इकाई ने यह कहकर इस्तीफा दे दिया है कि पार्टी हाईकमान द्वारा उन पर कांग्रेस के उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल को समर्थन देने के लिए दवाब बना रही है। नेशनल कांफ्रेंस के अतिरिक्त सचिव व कारगिल के शिया नेता कमर अली अखून ने नेशनल कान्फ्रेंस के प्रधान फारूक अब्दुल्ला को पत्र लिखकर कारगिल इकाई के सामूहिक इस्तीफे के बारे में जानकारी दी।

    ये भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: छात्राओं संग तस्वीर खिंचवाने पर महबूबा मुफ्ती को आयोग का नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब वरना...

    सेरिंग नामग्याल को समर्थन देने के निर्देश का पालन नहीं

    अखून ने लिखा है कि हाजी हनीफा खान को उम्मीदवार बनाने का फैसला कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस का है। क्षेत्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कारगिल इकाई कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल को समर्थन देने के निर्देश का पालन नही कर सकते हैं। ऐसे में कारगिल इकाई इस्तीफा देती है।

    नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की ओर से पार्टी की कारगिल इकाई को लोकसभा चुनाव में लद्दाख सीट के लिए आईएनडीआई गठबंधन के उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल को समर्थन करने का निर्देश दिए थे। इस निर्देश में पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया था कि उनके निर्देशों का पालन ने किए को अनुशासनहीनता मान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस ने मोहम्मद हनीफा को बनाया संयुक्त उम्मीदवार

    इसके जवाब में कमर अली अखून ने लिखा है कि पूरे लद्दाख क्षेत्र के हित व हमारे क्षेत्र के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस ने एकजुट होकर मोहम्मद हनीफा जान को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया था। यह फैसला जिले के सभी राजनीतिक दलों व धार्मिक संस्थानों ने सर्वसम्मति से लिया था।

    अब लद्दाख के हितों के खिलाफ काम करने के निर्देश नही मान सकते हैं। अब पार्टी और पार्टी के सभी पदों से सामूहिक इस्तीफा देने के लिए मजबूर हैं। फारूक अब्दुल्ला से इस पत्र को हमारा सामूहिक इस्तीफा मानें।

    कारगिल इकाई के इस्तीफा पर अशोक कौल

    कारगिल इकाई के इस्तीफा देने पर भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल का कहना है कि लद्दाख में आईएनडीआई गठबंधन नाम की कोई चीज नही है। उनका कहना है कि इस्तीफा देने के बाद अब कारगिल की नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाई ने कारगिल पर्वतीय परिषद में रहने का अधिकार खो दिया है।

    कारगिल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के बाद अब पार्टी ही छोड़ दी है। कारगिल चुनाव में अपने चुनाव चिन्हें पर लड़ने के लिए पार्टी उच्चतम न्यायाल तक पहुंची थी। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस कारगिल पर्वतीय परिषद में भी सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है। पार्टी वहां से भी त्यागपत्र दे।

    ये भी पढ़ें: Reasi News: बिना दस्तावेज के सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों के मालिकों की अब खैर नहीं, ARTO ने जारी किए कड़े निर्देश