Move to Jagran APP

Haryana Lok Sabha Election 2024: नामांकन के दूसरे दिन मराठा वीरेंद्र समेत नौ ने भरा पर्चा, अब तक 16 प्रत्याशी मैदान में

Haryana Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के छठे चरण यानी 25 मई को हरियाणा में चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को दूसरे दिन नौ और प्रत्याशियों ने नामांकन किया। हालांकि तीन लोकसभा सीटों पर अभी कोई नॉमिनेशन नहीं आया है। वहीं सात लोकसभाओं में नौ प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी जताई है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 01 May 2024 08:57 AM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 08:57 AM (IST)
Haryana Lok Sabha Election 2024: नामांकन के दूसरे दिन मराठा वीरेंद्र समेत नौ ने भरा पर्चा

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को दूसरे दिन नौ और प्रत्याशियों ने चुनावी रण में ताल ठोंकी। अब तक प्रदेश में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। तीन लोकसभाओं में कोई नामांकन नहीं आया, जबकि सात लोकसभाओं में नौ प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी जताई है।

loksabha election banner

करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) को चुनौती देने के लिए एनसीपी NCP) से वीरेंद्र मराठा (Virendra Maratha) ने ताल ठोकी है और इनेलो ने समर्थन किया है।

बाकायदा वीरेंद्र मराठा ने इनेलो (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला (Abhay Chautala) की मौजूदगी में मंगलवार को करनाल में पर्चा दाखिल किया। अभी तक सिर्फ एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें- Congress Candidates In Haryana: हरियाणा में कांग्रेस ने उतारे अपने 10 महारथी, गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर पर खेला दांव

इन नेताओं ने किया नामांकन दर्ज

मंगलवार को कुरुक्षेत्र से निर्दलीय सुभाष, रोहतक में सोशलिस्ट यूनिटि सेंटर ऑफ इंडिया के उम्मीदवार जय करण (दो फार्म), गुरुग्राम में राइट टू रिकाल पार्टी की वंदना गुलिया, करनाल में निर्दलीय स्वामी अग्निवेश, कुरुक्षेत्र में एकम सनातन भारत दल के महावीर सिंह और निर्दलीय अनिल तथा सोनीपत में निर्दलीय रमेश कुमार खत्री ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पहली मई को चुनावी फिजा बदली नजर आएगी।

कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला करेंगे नामांकन

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रतनलाल कटारिया की पत्नी एवं अंबाला लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया अपना पर्चा दाखिल करेंगी तो कांग्रेस और इनेलो भी चुनावी मैदान में उतरेंगी।

कांग्रेस की ओर से सोनीपत से प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी और करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही इनेलो की ओर से कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी अभय चौटाला (Abhay Chautala Nomination From Kurukshetra) नामांकन भरेंगे।

यह भी पढ़ें- Haryana: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.