Move to Jagran APP

Dhanbad Crime: रिसेप्शन पार्टी में डांस के दौरान चाकूबाजी, एक युवक की हालत गंभीर; आरोपित फरार

Dhanbad Crime झारखंड के धनबाद में शादी के रिसेप्शन पार्टी के दौरान एक युवक को चाकू घोंप दिया गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार रिसेप्शन पार्टी में डांस करने के दौरान विवाद हो गया था। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By Ramjee Yadav Edited By: Shashank Shekhar Published: Tue, 30 Apr 2024 04:58 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:58 PM (IST)
Dhanbad Crime: रिसेप्शन पार्टी में डांस के दौरान चाकूबाजी, एक युवक की हालत गंभीर; आरोपित फरार (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, मैथन (धनबाद)। धनबाद के मैथन एरिया चार स्थित मैथन क्लब में एक शादी के रिसेप्शन पार्टी में मंगलवार रात करीब एक बजे डांस करने को लेकर हुए विवाद में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से आए एक युवक ने मैथन के अभिजीत महतो नामक 25 वर्षीय युवक के पेट में चाकू घोंप दिया।

loksabha election banner

गंभीर रूप से घायल युवक को पहले डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में ले जाया गया। जख्म की गहराई देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उसे धनबाद रेफर कर दिया। इसके बाद अभिजीत महतो को धनबाद स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में बताया गया कि मैथन एरिया चार निवासी राहुल पासवान की शादी के बाद मैथन एरिया चार स्थित मैथन क्लब में रिसेप्शन पार्टी रखा गया था। इस दौरान राहुल पासवान के कुछ दोस्त रात करीब 1 बजे रिसेप्शन पार्टी में नाच रहे थे। डांस करने के दौरान युवकों के बीच आपस में कहासुनी हुई।

इसी क्रम में दुर्गापुर से आए एक युवक ने मैथन के अभिजीत महतो को पेट में चाकू घोंप दिया, जिसके कारण अभिजीत महतो, पिता दक्षिण महतो गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद रिसेप्शन पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना पर मैथन पुलिस भी मैथन क्लब पहुंची तब तक चाकू मारने वाला युवक फरार हो चुका था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आयोजन को उस युवक की पहचान बताने एवं मैथन बुलाने को कहा गया है ताकि मामले की सही तरीके से जांच की जा सके।

थाना प्रभारी ने मामले को लेकर क्या कहा

इस मामले पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि सूचना मिली थी कि रिसेप्शन पार्टी में मारपीट की घटना हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अधिकतर युवक वहां से भाग चुके थे। हालांकि, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। 

ये भी पढ़ें- 

JAC 12th Result 2024 Topper: सब्जी विक्रेता की बेटी बनीं इंटर की आर्ट्स स्टेट टॉपर, IAS बनने का है सपना 

JAC 12th Result: 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में किस जिले के छात्रों का दबदबा, राजधानी का हाल सबसे बुरा; देखें लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.