Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 12th Result 2024 Topper: सब्जी विक्रेता की बेटी बनीं इंटर की आर्ट्स स्टेट टॉपर, IAS बनने का है सपना

    JAC 12th Result 2024 Topper मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटर का रिजल्ट जारी किया गया। बोर्ड ने पहली बार एक साथ तीनों विषयों का परिणाम प्रकाशित किया। तीनों विषयों के रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा रहा। कांके की छात्रा जीनत परवीन मंगलवार को जैक बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा की स्टेट टॉपर बनी है। उसे 472 अंक मिले हैं।

    By SUNIL PANDEY Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    JAC 12th Result 2024 Topper: सब्जी विक्रेता की बेटी बनीं इंटर की आर्ट्स स्टेट टॉपर, IAS बनने का है सपना

    जागरण संवाददाता, कांके। JAC 12th Result 2024 Arts Topper राजकीय प्लस टू कांके की छात्रा जीनत परवीन मंगलवार को जैक बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा की राज्य टॉपर बन गई है। उसको 472 अंक मिले हैं। 94.4 प्रतिशत अंक लाकर उसने पूरे राज्य में स्कूल का नाम रोशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह कांके प्रखंड के सतकनादु गांव निवासी सब्जी विक्रेता साबिर अंसारी की पुत्री है। उसकी माता का नाम शमशुन निशा है। जीनत ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि उसके भाई मोहम्मद अर्सलान अंसारी ने भी उसके साथ ही परीक्षा दिया था। वह भी 391 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है।

    आईएएस बनना चाहती हूं- आर्ट्स टॉपर 

    उन्होंने बताया कि माता-पिता बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हम दोनों भाई बहन को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया है। घर के काम में भी नहीं लगाते थे। वह आगे भूगोल से स्नातक कर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है।

    जीनत ने यह भी बताया कि पिता गांव-गांव जाकर किसानों से सब्जी लाकर बाजारों में बेचते हैं। उसने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में उसको 92.40 प्रतिशत अंक मिला था। स्कूल के टीचर्स जिनमें प्रिंसिपल कुर्बान अंसारी, ध्रुव पांडेय, सफदर इमाम, अनिता, सुनयना सहित अन्य सभी का बहुत सहयोग मिला। वह उनलोगों से अपने समस्या का समाधान क्लास के अलावा फोन पर भी ले लेती थी।

    ये भी पढ़ें- 

    JAC 12th Result: 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में किस जिले के छात्रों का दबदबा, राजधानी का हाल सबसे बुरा; देखें लिस्ट

    JAC 12th Result 2024 : झारखंड 12वीं का रिजल्‍ट जारी, इतिहास में पहली बार जैक बोर्ड ने किया ऐसा काम