Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 12th Result 2024 : झारखंड 12वीं का रिजल्‍ट जारी, इतिहास में पहली बार जैक बोर्ड ने किया ऐसा काम

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 02:08 PM (IST)

    JAC 12th Result 2024 जैक बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं का नतीजा 85.48 फीसदी रहा। तीनों संकायों में रांची की छात्राओं ने टॉप किया। इस बार साइंस में 72.70 प्रतिशत काॅमर्स में 90.60 प्रतिशत और आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें। जैक बोर्ड ने पहली बार इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ प्रकाशित किया।

    Hero Image
    JAC 12th Result झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट जारी

    जागरण संवाददाता, रांची। JAC 12th Result 2024 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट आर्टस, काॅमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया। तीनों संकायों में रांची की छात्राएं स्टेट टाॅपर रहीं। झारखंड जैक बोर्ड के इतिहास में पहली बार रहा है कि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ प्रकाशित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन छात्राओं ने किया टॉप

    इस बार गवर्मेंट हाई स्कूल, कांके की छात्रा जीनत परवीन 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्टस में, उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की स्नेहा 98.02 प्रतिशत अंक के साथ साइंस में और उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की प्रतिभा साहा को 94.8 प्रतिशत अंक हासिल स्टेट टाॅपर रहीं।

    तीनों संकायों में इतने विद्यार्थी हुए सफल

    साइंस में 72.70 प्रतिशत, कामर्स में 90.60 प्रतिशत और आर्ट् में 93.16 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें। साइंस और आर्टस में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज हुई है। साइंस में आठ प्रतिशत और आर्ट् में 2.7 प्रतिशत कम विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल हुए हैं।

    कॉमर्स के बच्‍चों ने किया अच्‍छा प्रदर्शन

    जबकि काॅमर्स के छात्रों का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। इस वर्ष दो प्रतिशत अ​धिक विद्या​​र्थियों को सफलता मिली है।

    इस वर्ष जैक ने मैट्रिक बोर्ड की तरह इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट एक माह पूर्व जारी कर दिया। पिछले वर्ष 30 मई को रिजल्ट जारी हुआ था। ऑल ओवर रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।

    ये भी पढ़ें:

    'नहीं कर सकते जल्‍दबाजी...' पूजा सिंघल को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इन्कार, कहा- यह कोई सामान्‍य मामला नहीं

    झारखंड में JDU को NDA ने किया दरकिनार, अब नीतीश की पार्टी ने भी क्लियर किया अपना स्‍टैंड; ये है आगे की स्‍ट्रैटजी