Lok Sabha Election 2024 नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को एनडीए गठबंधन के तहत झारखंड में एक भी सीट नहीं मिली है। टिकट नहीं मिलने के बाद भी जदयू झारखंड में एनडीए को समर्थन करेगा। प्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक के बाद खीरू महतो ने इसका एलान किया। खीरू महतो ने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की। रांची सांसद सेठ ने उनसे आशीर्वाद भी लिया।
राज्य ब्यूरो, रांची। एनडीए गठबंधन के तहत भले ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को झारखंड में कोई भी सीट नहीं मिली हो, लेकिन जदयू एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं करेगा। प्रदेश जदयू कार्यसमिति की सोमवार को प्रेस क्लब में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने खीरू महतो से लिया आशीर्वाद
खीरू महतो की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने भाग लिया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव में सहयोग करने के निर्देश दिए। इस बैठक से पूर्व रांची संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने खीरू महतो से उनके निवास पर मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
दो मई को दाखिल करेंगे नामांकन
साथ ही उन्हें दो मई को अपने नामांकन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया। बैठक में श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सुशील सिंह, सागर कुमार, आफ़ताब जमिल, निर्मल सिंह, रेणु गोपीनाथ, शैलेंद्र महतो आदि सम्मिलित हुए।
बता दें कि प्रदेश कार्यसमिति की इससे पूर्व हुई बैठक में तीन सीटों धनबाद, चतरा तथा हजारीबाग में चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय नेतृत्व को जानकारी दी गई थी। पार्टी को झारखंड में कोई सीट नहीं मिली।
ये भी पढ़ें:
कितना कमाती हैं कल्पना सोरेन? पति हेमंत से ज्यादा बैंक बैलेंस, पढ़ें गहनों से लेकर जमीन-जायदाद का पूरा ब्यौरा
PM Modi झारखंड में करेंगे धुआंधार प्रचार, 2 दिन में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां; रांची में कर सकते हैं रोड शो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।