Move to Jagran APP

Amritsar News: 'माझे के जरनैल ने पार्टी को बुरी तरह से कर दिया डैमेज...', तलबीर सिंह ने बिक्रम मजीठिया पर लगाए आरोप

Amritsar News आप में शामिल हुए तलबीर सिंह ने बिक्रम मजीठिया पर शिअद पार्टी को डैमेज करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बिक्रम मजीठिया पर जहां कई गंभीर आरोप लगाए वहीं उन्होंने कैबिनेट मंत्री व आप के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समक्ष मांग की कि एसजीपीसी के सभी सचिवों के डोप टेस्ट करवाए जाएं। एसजीपीसी में बैठे कई सचिव ऐसे है जो रोजाना सुबह उठते ही अफीम खाते है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Sat, 04 May 2024 01:51 PM (IST)Updated: Sat, 04 May 2024 01:51 PM (IST)
तलबीर सिंह ने बिक्रम मजीठिया पर लगाए आरोप (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल (बादल) से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हलका दक्षिण के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल (Talbir Singh Gill) ने अकाली दल माझे के जरनैल बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी को डैमेज कर दिया है। वे नहीं चाहते थे कि अमृतसर में शिअद के उम्मीदवार अनिल जोशी चुनाव जीते। अगर वह चुनाव जीत जाते है तो उनका अस्तित्व शायद खतरे में पड़ सकता था।

loksabha election banner

मजीठिया पर लगाए कई गंभीर आरोप

शनिवार को वह तलबीर सिंह गिल आप ज्वाइन करने के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बिक्रम मजीठिया पर जहां कई गंभीर आरोप लगाए, वहीं उन्होंने कैबिनेट मंत्री व आप के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समक्ष मांग की कि एसजीपीसी के सभी सचिवों के डोप टेस्ट करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी में बैठे कई सचिव ऐसे है, जो रोजाना सुबह उठते ही अफीम खाते है।

आदेशों का पालन करना मजीठिया को नहीं आया रास: तलबीर सिंह

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा कि उन्हें शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के कोई भी शिकायत नहीं है। वह तो उनके आदेशों का पालन कर रहे थे, लेकिन उनके आदेशों का पालन करना ही मजीठिया को रास नहीं आया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 800 रुपये किलो आटा, PSGPC ने की अपील- भारत से अपने साथ ले आएं 10 किलो...

उन्होंने बताया कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का आदेश हुआ था कि वह जोशी के हक में शहरी क्षेत्र में मीटिंगे करवाए। उन्होंने उनके आदेश के मुताबिक बैठके भी करवाई, लेकिन यह बिक्रम मजीठिया को रास नहीं आया और उन्होंने उनसे दूरी बनानी शुरु कर दी।

मजीठिया ने धक्‍के मार कर निकाला पार्टी से बाहर: हलका दक्षिण के इंचार्ज

वह जब भी मजीठिया को फोन करते, वह उनका फोन ही नहीं उठाते थे। उन्होंने कहा कि मजीठिया ने उन्हें पार्टी से धक्के मार कर निकाला है। वह पार्टी नहीं छोड़ना चाहते थे, उन्हें मजबूर किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से उन्हें बाहर निकलवाने वाले वह कोई पहले नेता नहीं है, इनसे पहले मजीठिया ने सीनियर अकाली नेता मनजिंदर सिंह कंग, जोकि किसी समय स्व. परकाश सिंह बादल के काफी खास माने जाते थे, पहले उन्हें पार्टी से बाहर निकलवाया।

यह भी पढ़ें: Punjab News: अमृतसर में अकाली दल को लगा बड़ा झटका, तलबीर गिल साथियों सहित AAP में हुए शामिल

इसके पश्चात दिवंगत नेता मनमोहन सिंह गुमटाला, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, गुरप्रताप सिंह टिक्का, अमरपाल सिंह बोनी, सेखवां परिवार, अजनाला परिवार और मन्ना मीयाविंड को पार्टी से बाहर निकलवाया गया। उन्होंने कहा कि मजीठिया ने सभी को जलील ही इतना कर दिया था कि उन्हें पार्टी छोड़ कर जाना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.