Move to Jagran APP

Stone Mines: ओडिशा में आधा दर्जन पत्थर खदान हुई बंद, 500 परिवारों पर छाया आर्थिक संकट

राजगांगपुर में आधा दर्जन खदानों को राजस्व विभाग से खनिज विभाग को हस्तांतरित किया है और इसके बाद से ही इनका लाइसेंस नवीकरण नहीं होगा। इन खदानों को बंद कर दिया गया है और इनसे कच्चा माल पाने वाले चार क्रशर भी बंद हो चुके हैं। इस कारण खदान में कार्यरत तीन सौ परिवार और क्रशर में कार्यरत दो सौ परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।

By Mahendra Mahato Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sun, 05 May 2024 11:00 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 11:00 PM (IST)
ओडिशा में आधा दर्जन पत्थर खदान हुई बंद (File Photo)

संवाद सूत्र, राजगांगपुर। Stone Mines Closed: राजगांगपुर में आधा दर्जन खदानों को राजस्व विभाग से खनिज विभाग को हस्तांतरित किया गया है। इसके बाद से ही इनका लाइसेंस नवीकरण नहीं हो रहा है और इस कारण इन्हें बंद कर दिया गया है।

loksabha election banner

इनसे कच्चा माल पाने वाले चार क्रशर भी बंद हो गए हैं। इससे खदान में कार्यरत तीन सौ परिवार एवं क्रशर में कार्यरत दो सौ समेत कुल पांच सौ परिवार के लोग बेरोजगार हो गए हैं एवं उन पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

आधा दर्ज खदान खान विभाग ने की हस्तांतरित 

राजस्व विभाग की ओर से दिसंबर 2023 से आधा दर्जन खदान खान विभाग को हस्तांतरित कर दिए गए हैं। इसमें कुमारकेला के दो, राजगांगपुर के दो, जोरुमाल के दो, सोना खान के एक शामिल हैं।

इन खदानों से कुतरा थाना क्षेत्र के झारबेड़ा एवं राजगांगपुर बाइपास स्थित क्रशर को कच्चा माल मिलता था। खदान बंद होने तथा इन्हें दुबारा नीलाम नहीं किए जाने से कच्चा माल नहीं मिल रहा है एवं तीनों क्रशर बंद पड़े हैं।

श्रमिकों पर पड़ रहा असर

इसका प्रभाव इसमें काम करने वाले श्रमिक एवं उन पर आश्रित लोगों पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के लिए भी चिप्स महंगा पड़ रहा है। गम्हारडीह और झारबेड़ा के डोलामाइट खदान भी बंद पड़े हैं।

बाईपास स्थित क्रशर में चोरी छिपे पत्थर लाया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। इसके बाद इसकी जांच शुरु की गई है। क्रशर व खदानों के बंद रहने से इस पर निर्भर लोग बेरोजगार हो गए हैं एवं उनके समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है।

खान विभाग के उप निदेशक ने ये कहा

खान विभाग के उप निदेशक बिंबाधर सेठी लाइसेंस की अवधि पूरी होने पर खदानों को बंद किया गया है। जो खदान बंद किए गए हैं उनकी सूची पुलिस को दी गई है। अवैध खनन होने पर पुलिस विभाग भी उन पर नजर रखेगी।

ये भी पढे़ं-

टारपीडो के लिए सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली 'स्मार्ट' का सफल परीक्षण, नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं में होगा इजाफा

भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहे Vistara विमान का शीशा टूटा, 169 यात्रियों की अटकी सांसें; 10 मिनट के अंदर...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.