Move to Jagran APP

Ishaan Khatter फिल्मों में निभाने चाहते हैं पौराणिक भूमिकाएं, बोले- 'इनके साथ जिम्मेदारी भी...'

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर फिल्मों में बेहतरीन अभिनय निभाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अभी तक कई मूवीज में काम कर अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई है। अब हाल ही में उन्होंने बताया है कि वह फिल्मों में पौराणिक भूमिकाएं निभाना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने माना है कि इस तरह के किरदारों के साथ एक जिम्मेदारी भी आती है।

By Jagran News Edited By: Rajshree Verma Published: Sat, 11 May 2024 10:59 AM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 10:59 AM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों पौराणिक और धार्मिक कहानियों पर आधारित रामायण, महाभारत और जय हनुमान जैसी कई फिल्में बन रही हैं। हर फिल्मकार अलग-अलग नजरिए से कहानी प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा है। पौराणिक व धार्मिक कहानियों और उनके किरदारों से लाखों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं।

loksabha election banner

ऐसे में कलाकारों के लिए उन भूमिकाओं को निभाते समय काफी सजग रहना पड़ता है। अभिनेता ईशान खट्टर को अभी तक कैमरे के सामने ऐसी कोई भूमिका निभाने का मौका तो नहीं मिला है, लेकिन वह भविष्य में निभाना चाहते हैं। वह ऐसी भूमिकाओं को लेकर अपनी जिम्मेदारियां समझते हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं, किसी भी कहानी को दर्शाने या कैमरे के सामने उसका हिस्सा बनने के लिए उसको समझना बहुत जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें: Mallika Sherawat ने ठुकराया ईशान खट्टर की मां का रोल, ऐन मौके पर छोड़ी ये वेब सीरीज

पौराणिक या धार्मिक कहानियों के साथ एक जिम्मेदारी भी आती है। बतौर कलाकार ये बातें आपके दिमाग में चलती रहती हैं कि ऐसी भूमिकाओं को किसी भी रूप या अंदाज में नहीं प्रस्तुत किया जा सकता है। इन कहानियों को नए तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं, लेकिन ये कहानियां इतनी अच्छी हैं कि इनके साथ खिलवाड़ करना पूरी कहानी खराब कर सकता है। ऐसी भूमिकाओं को निभाते समय उनकी अहमियत, व्यक्तित्व और उसके साथ अपनी जिम्मेदारी को भी समझना जरूरी है।

ईशान खट्टर का वर्क फ्रंट

ईशान खट्टर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'पिप्पा' में देखा गया था। इस मूवी में उन्होंने ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाई थी। बता दें कि यह मूवी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी, जिसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

अब वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में दिखाई देने वाले हैं। अपने पसंदीदा अभिनेता ईशान खट्टर को इस नए रोल में देखने के लिए उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: चाचू ईशान खट्टर के साथ भूटानी लोगों संग नाचते दिखे Shahid Kapoor के बेटे जैन, मीरा ने पोस्ट किया वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.