Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mallika Sherawat ने ठुकराया ईशान खट्टर की मां का रोल, ऐन मौके पर छोड़ी ये वेब सीरीज

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 04:41 PM (IST)

    लंबे वक्त के बाद Mallika Sherawat अदाकारी के फील्ड में जल्दी ही वापसी करती हुई दिख सकती हैं। कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी ...और पढ़ें

    Hero Image
    ईशान की वेब सीरीज से बाहर हुईं मल्लिका शेरावत (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेटं डेस्क, नई दिल्ली। 21 साल पहले फिल्म ख्वाहिश से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को भला कौन नहीं जानता। इमरान हाशमी के साथ फिल्म मर्डर (Murder) में इंटीमेट सीन्स की बदौलत रातों-रात इंडस्ट्री में सनसनी मचाने वालीं मल्लिका अब कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्होंने निर्माता प्रीतिश नंदी की वेब सीरीज द रॉयल्स को साइन किया था, जिसमें वह ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ नजर आने वाली थीं। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह इस वेब सीरीज से बाहर हो गई हैं, जिसकी वजह सीरीज में मां का रोल प्ले करना बताया जा रहा है। 

    मल्लिका ने छोड़ी ईशान खट्टर की वेब सीरीज

    इमरान हाशमी के साथ अभी कुछ दिन पहले मल्लिका शेरावत स्पॉट हुईं। मर्डर को-स्टार को 20 साल बाद एक साथ देख हर कोई हैरान था। तब से माना जा रहा था कि मल्लिका अब बतौर एक्ट्रेस वापसी करती हुई दिख सकती हैं। ई टाइम्स की खबर के अनुसार उन्होंने प्रीतिश नंदी की वेब सीरीज द रॉयल्स से कमबैक करने का मन बनाया। 

    जिसमें ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। लेकिन अब उन्होंने इस सीरीज में काम करने से इनकार कर दिया है। क्योंकि 47 साल वर्षीय मल्लिका ईशान की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक द रॉयल्स में उनका किरदार उतना दमदार नहीं है, जिसकी उनको चाहत है।

    इसके साथ ही वहीं मां की भूमिका को निभाकर अपने लिए कैरेक्टर जॉनर सेट नहीं करना चाहती हैं। यही कारण है जो उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। 

    प्रीतिश नंदी के साथ मल्लिका ने दी ये हिट मूवी

    इससे पहले मल्लिका शेरावत साल 2006 में आई फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स में राहुल बॉस के साथ नजर आ चुकी हैं। जिसका निर्माण प्रीतिश नंदी ने किया था और उनकी ये मूवी हिट साबित हुई थी। आखिरी बार साल 2022 में मल्लिका रजत कपूर की फिल्म आरके/आरके में दिखीं थीं।

    ये भी पढ़ें- कान फिल्म फेस्टिवल की शान हैं Mallika Sherawat, अपनी आईकॉनिक उपस्थिति से जीता करोड़ों फैंस का दिल