कान फिल्म फेस्टिवल की शान हैं Mallika Sherawat, अपनी आईकॉनिक उपस्थिति से जीता करोड़ों फैंस का दिल
Cannes Film Festival Mallika Sherawat फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या इस बार के भी कान फिल्म फेस्टिवल में मल्लिका शेरावत नजर आएंगी। गौरतलब है कि वह कई बार कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Cannes Film Festival Mallika Sherawat: कान फिल्म फेस्टिवल 2023 की जल्द शुरुआत होने वाली है। इसके पहले मल्लिका शेरावत लंबे समय से इस फेस्टिवल में हिस्सा लेती रही हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और शानदार लुक से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोल्ड और ग्लैमरस इमेज भी बना रखी है। उनके रेड कार्पेट पर आते ही सभी फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स की कैमरे की लाइट अपने आप चमकने लगती है।
मल्लिका अपने लुक पर भी काफी काम करती हैं
मल्लिका शेरावत इस बात को भली भांति जानती है। इसके चलते वह अपने लुक पर भी काफी काम करती हैं। अब डायट सब्या ने मल्लिका शेरावत की कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी यात्रा के बारे में बात की है। गौरतलब है कि कान 2023 जल्द शुरू होने वाला है।
मल्लिका शेरावत को उनका क्रेडिट नहीं मिला है
गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत न सिर्फ रेड कारपेट पर भाग लेती हैं बल्कि वह कई पार्टियों का भी हिस्सा बनती है। अब एक सोशल मीडिया अकाउंट ने मल्लिका शेरावत की तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि उन्हें जितना क्रेडिट मिलना चाहिए था, उतना अभी तक नहीं मिला है। इसमें लिखा है, "मल्लिका शेरावत के खिलाफ मीडिया था। फिल्म इंडस्ट्री ने उनके काम को सम्मान नहीं दिया। देसी जनता उनके खिलाफ स्कैंडल करती रही। मल्लिका शेरावत को जो क्रेडिट मिलना चाहिए। वह अभी तक मिला नहीं है। उनका एक्नॉलेजमेंट अभी पेंडिंग है।"
मल्लिका शेरावत कान फिल्म फेस्टिवल में लेती हैं भाग
मल्लिका शेरावत भी इस बात से सहमत नजर आई है। उन्होंने इस पर कई दिल की इमोजी शेयर की है। एक फैन ने उन्हें अपने समय से आगे बताया है। मल्लिका शेरावत ने फिल्म ख्वाहिश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म 2003 में आई थी। इसके बाद वह 2004 में मर्डर फिल्म में नजर आई थी। उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर कई बार वॉक किया है।
मल्लिका शेरावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बटोरी है सुर्खियां
मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। उन्होंने अपने फैशन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी है। कई बार उन्होंने गाउन पहना तो कई बार वह शानदार ड्रेस पहने नजर आई। मल्लिका शेरावत ने जैकी चैन के साथ फिल्म मिथ में भी काम किया था। कान फिल्म फेस्टिवल 2023, 16 मई से 27 मई के बीच होगा। इस बार अनुष्का शर्मा इसमें डेब्यू करने वाली है। कान फिल्म फेस्टिवल में कई कलाकारों ने भाग लिया है। इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।