दोस्तों का मूड भी व्यक्ति को करता है प्रभावित
अध्ययन में पाया गया कि ज्यादातर दोस्तों का मूड खराब होने के कारण उस मंडली का हिस्सा रहे व्यक्ति की मनोदशा भी ठीक नहीं रहती है। ...और पढ़ें

ब्रिटेन (आइएएनएस)। ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने मूड या मनोदशा के प्रभावित होने की नई वजह का पता लगाया है। उनका कहना है कि डिप्रेशन से भी ज्यादा दोस्तों या करीबी का मूड किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करता है। यूनिवर्सिटी ऑफ वार्विक के विशेषज्ञों ने बताया कि कई बार दोस्तों के दायरे से मूड में उतार-चढ़ाव आता है, जिसे आमतौर पर डिप्रेशन मानकर उसका इलाज शुरू कर दिया जाता है।
अध्ययन में पाया गया कि ज्यादातर दोस्तों का मूड खराब होने के कारण उस मंडली का हिस्सा रहे व्यक्ति की मनोदशा भी ठीक नहीं रहती है। उसका मन भी उतरा-उतरा रहता है। इसमें जल्द सुधार भी नहीं हो पाता है। अब इसकी मदद से किशोरों को उचित समय पर मदद मुहैया कराई जा सकेगी। विशेषज्ञों ने डिप्रेशन के कुछ खास लक्षणों का भी जिक्र किया है। इनमें खुद का असहाय महसूस करना या रुचि का अभाव प्रमुख है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।