Move to Jagran APP

2020 में भी सबसे खतरनाक टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन की सूची में पाकिस्‍तान, कई अन्‍य देश भी शामिल

पाकिस्‍तान दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन में शामिल है। वह पहले भी इस तरह की अन्‍य सूची में शामिल रहा है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Wed, 27 Nov 2019 10:23 AM (IST)Updated: Thu, 28 Nov 2019 10:15 AM (IST)
2020 में भी सबसे खतरनाक टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन की सूची में पाकिस्‍तान, कई अन्‍य देश भी शामिल
2020 में भी सबसे खतरनाक टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन की सूची में पाकिस्‍तान, कई अन्‍य देश भी शामिल

नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। आतंकियों की पनाहगाह बना पाकिस्‍तान दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन में शामिल है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक स्‍टडी में सामने आया है। यह शोध इंटरनेशनल एसओएस कंपनी ने किया है जो कि रिस्‍क एडवाइस्‍ड कंपनी है। यह कंपनी हर वर्ष दुनिया के उन मुल्‍कों का जायजा लेती है जहां पर सैलानियों के खतरा अधिक होता है। वहां पर सुरक्षा के अलावा मेडिकल और रोड सेफ्टी पर भी कोई ध्‍यान नहीं दिया जाता है। इस कंपनी ने जो ताजा सूची जारी की है उसमें 13 देशों का नाम शामिल है। यह सभी देश 2020 में भी सबसे खतरनाक टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन में शामिल हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको यहां पर ये भी बता दें कि कुछ माह पहले ही अमेरिका के अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव जेम्‍स मेटिस ने भी पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है।

loksabha election banner

आपको यहां पर ये भी बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि पाकिस्‍तान इस तरह की किसी सूची में शामिल किया गया है। वर्ष 2016 में रिचेस्‍ट डॉटकॉम ने जो सूची जारी की थी उसमें भी पाकिस्‍तान को खतरनाक टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन बताया था। इसी वर्ष वीरिस्क मैपलक्राफ्ट एजेंसी ने अपराधिक सूचकांक के आधार पर खतरनाक देशों की सूची जारी की थी जिसमें पाकिस्‍तान को भी शामिल किया गया था। इस एजेंसी ने सूची बनाने से पहले दुनिया के 198 देशों के बारे में अलग-अलग क्षेत्रों का आंकलन किया था। 

बहरहाल, फिलहाल जो सूची जारी हुई है उसमें जो 13 देश शामिल किए गए हैं उसमें ज्‍यादातर अफ्रीकी देश हैं। इस सूची में सात अफ्रीका के पांच, मध्‍य एशिया के पांच, पूर्वी एशिया के दो और यूरोप का एक देश शामिल है। इस सूची में सबसे ऊपर जिस देश का नाम है वो माली है। इसके बाद लिबिया, फिर नाइजीरिया, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिकन, दक्षिण सूडान, सोमालिया, यमन, सीरिया, अफगानिस्‍तान, यूक्रेन, इराक, इजरायल और अंत में पाकिस्‍तान का नाम शामिल है। आपको इस सूची के अब मायने समझा देते हैं।

दरअसल, इस सूची को जिस आधार पर बनाया गया है उसमें आतंकवाद के अलावा वहां पर होते अपराध और कानून व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखा गया है। यहां पर सैलानियों की सुरक्षा को लेकर बेहद कम व्‍यवस्‍था है। इसके अलावा स्‍वस्‍थ्‍य सेवाएं भी बेहद कम है। इतना ही नहीं यहां की सरकार का अपनी जनता पर कोई नियंत्रण नहीं है।इसकी वजह से यहां पर आए दिन हिंसा की घटनाएं सामने आती हैं। 

इतना ही नहीं यहां पर आने वाली प्राकृतिक आपदाएं और इसके बाद होने वाले सुरक्षा के उपाय भी नाकाफी हैं। स्‍वस्‍थ्‍य सेवाओं के लिहाज से देखें तो यहां पर मेडिकल फेसिलिटी बेहद खराब है, साथ ही सड़कों की खराब हालत की वजह से हर वर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है। जिस सूची की बात यहां पर हो रही है उसमें केवल 13 देश ही शामिल नहीं हैं, बल्कि कई अन्‍य देश भी शामिल हैं। इसमें वेनेजुएला, वियतनाम, फ्रेंच गुयाना, सियरा लियोन, उत्‍तर कोरिया भी शामिल है। आपको बता दें कि इसी वर्ष सबसे सुरक्षित शहरों//देशों की एक सूची भी जारी हुई थी जिसमें टोक्‍यो, सिंगापुर और ओसाका का नाम शीर्ष तीन में शामिल था। 

यह भी पढ़ें:- 

जानें- राज्‍यपाल से मुलाकात के दौरान उद्धव ने क्‍यों पहना था ऑरेंज कुर्ता, क्‍या है उनकी पसंद-नापंसद
अंतरिक्ष में भारत की आंख बना काटोसेट-3, जानें क्‍या है इसकी खासियत 

अब महज चार घंटे में तय होगी करीब 6 हजार किमी की दूरी, किराया भी होगा पहले से कम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.