पाकिस्तान में पूर्व मंत्री राणा सनाउल्लाह की कार से करोड़ों की ड्रग्स बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजा
पाकिस्तान में पंजाब के पूर्व कानून मंत्री और पीएमएल-एन के नेता राणा सनाउल्लाह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ...और पढ़ें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता और पंजाब के अध्यक्ष राणा सनाउल्लाह खान समेत कुल छह लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है। उन्हें कल एंटी नारकोटिक्स फोर्स (ANF) ने लाहौर के पास गिरफ्तार किया था। राणा पंजाब प्रांत के कानून मंत्री रह चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें लाहौर के जिला न्यायालय में पेश किया गया तो उनके समर्थकों ने लॉयन-लॉयन के नारे भी लगाए। कोर्ट में उनके वकील ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक बताते हुए इसका विरोध किया।
राणा की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए। इस वजह से राणा को कोर्ट तक पहुंचाने में भी पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राणा को कोर्ट में पेश करने से पहले ही लाहौर जिला न्यायालय के रास्ते में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। इसके बाद भी कोर्ट के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों को समर्थकों को रोकने में काफी दिक्कतें आईं। आपको बता दें कि राणा इमरान खान के मुखर आलोचकों में से एक हैं। उनकी गिरफ्तार पर राज्य मंत्री शहरयार खान ने कहा कि राणा उनके सहयोगी हैं लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं है।
सलाउल्लाह के बहनोई राणा शहरयार खान के मुताबिक करीब 15 वाहनों में सवार एएनएफ की टीम ने कई जगहों पर उन्हें पकड़ने के लिए रेड की थी। बाद में उन्हें सुखेकी के रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। एएनएफ ने उनके साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल असिसटेंट ऑन इंफॉरमेशन एंड ब्रॉकास्टिंग डॉक्टर फिरदौस आशिक अवान ने राणा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पीएमएल-एन नेता की कार में करीब 150-200 मिलियन रुपये की ड्रग थी।
फिरदौस ने कहा कि कोई भी कानून से बड़ा नहीं हो सकता है और नया पाकिस्तान के कानून में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि एएनएफ के किसी भी कदम में सरकार की कोई दखलदांजी नहीं होती है, न ही इस गिरफ्तारी से सरकार का कोई लेना-देना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।