'इंडो-पैसिफिक' की बात कर ट्रंप ने चीन को नहीं बनाया निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'इंडो-पैसिफिक' क्षेत्र की अवधारणा पर चीन ने सधी टिप्पणी की है।
डेनांग (वियतनाम), रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'इंडो-पैसिफिक' क्षेत्र की अवधारणा पर चीन ने सधी टिप्पणी की है। चीन के अनुसार ट्रंप ने ऐसा कहकर बीजिंग को 'निशाना' नहीं बनाया है। चीन यह जरूर मानता है कि इस अवधारणा को बेहतर ढंग से समझने की जरूरत है।
चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने शनिवार को कहा, 'हाल के वर्षो में आस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच राजनयिक और रक्षा गलियारों में 'इंडो-पैसिफिक' (हिंद-प्रशांत) की अवधारणा मजबूत हुई है। कुछ स्थानों पर यह चीन को बहुत मजबूती से केंद्र में रखती है।'
ट्रंप की टिप्पणी को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के विभाग के महानिदेशक ने कहा, एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में इस विषय पर बहुत अधिक चर्चा नहीं हुई है। हालांकि चीन को 'इंडो-पैसिफिक' अवधारणा को बेहतर ढंग से समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो, मेरा कहना है कि इस बैठक के दौरान इस विषय पर बहुत चर्चा नहीं हुई है, क्योंकि डेनांग में यह एपेक नेताओं की बैठक है। सभी दलों का मुख्य रूप से ध्यान एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।