Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर ने यूजर्स लोकेशन को कर दिया सार्वजनिक

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 25 Nov 2017 04:59 PM (IST)

    ट्विटर ने ब्रेक्जिट, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी चुनाव और जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल से संबंधित गलत प्रचार करने वाले 45 संदिग्ध अकाउंटों को प्रतिबंधित कर दिया है।

    ट्विटर ने यूजर्स लोकेशन को कर दिया सार्वजनिक

    सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस : माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट में आई एक खराबी के कारण ट्विटर पर यूजर्स लोकेशन सार्वजनिक हो गए। ट्विटर ने माना कि ऐसा एक सॉफ्टवेयर बग के कारण हुआ था। ट्विटर के अनुसार ट्वीट करते समय जिन लोगों ने भी लोकेशन-शेयरिंग बटन को ऑन किया था या अपने ट्वीट में कोई इमोजी और जीआइएफ इमेज लगाया था, उनकी लोकेशन बिना उनकी इजाजत के उजागर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले की शिकायत कई यूजरों ने की थी। हालांकि अब ट्वीट में से लोकेशन को हटा दिया गया है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही गूगल ने दावा किया था कि लोकेशन सर्विसेज ऑफ रहने या कोई सिम कार्ड ना लगे होने पर भी एंड्रायड फोन से किसी के लोकेशन की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

    दूसरी ओर ट्विटर ने ब्रेक्जिट, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी चुनाव और जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल से संबंधित गलत प्रचार करने वाले 45 संदिग्ध अकाउंटों को प्रतिबंधित कर दिया है। इनका संबंध रूस संचालित उन अकाउंट से भी था जिनका प्रयोग 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया था। इसकी जानकारी डाटा विशेषज्ञों ने सैकड़ों अकाउंट का विश्लेषण कर जुटाई।

    यह भी पढ़ें: इको फ्रेंडली होगा आपका सफर, हकीकत के और करीब हाइड्रोजन कार