आज उत्तर कोरिया पहुंचेंगे संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि राजनीतिक मामलों के अंडरसेकेट्री जनरल जैफरी फैल्टमैन आज प्योंगयांग पहुंचेंगे।
संयुक्त राष्ट्र, एपी। संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक प्रमुख उत्तर कोरिया सरकार के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। इस असमान्य यात्रा के दौरान आपसी हितों के नीतिगत मसलों पर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजेरिक ने बताया कि राजनीतिक मामलों के अंडरसेकेट्री जनरल जैफरी फैल्टमैन मंगलवार को प्योंगयांग पहुंचेंगे और शुक्रवार तक वहां रुकेंगे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि फैल्टमैन फिलहाल बीजिंग में हैं और उत्तर कोरिया पहुंचकर वह वहां के विदेश मंत्री, उप मंत्री, राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों से मुलाकात करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।