Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल मिशन के लिए नासा का पहला पैराशूट टेस्ट सफल

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 21 Nov 2017 09:21 PM (IST)

    इस मिशन के लिए की जा रही तैयारियों को पहली बार एक वीडियो के जरिए दिखाया गया है।

    मंगल मिशन के लिए नासा का पहला पैराशूट टेस्ट सफल

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आवाज की गति से तेज चलने वाले (सुपरसॉनिक) लैंडिंग पैराशूट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस पैराशूट का इस्तेमाल नासा वर्ष 2020 के मंगल ग्रह मिशन के दौरान करेगा।

    दरअसल, यह मिशन एक विशेष पैराशूट पर निर्भर है। चूंकि मिशन के दौरान अंतरिक्षयान 5.4 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से मंगल के वातावरण में प्रवेश करेगा, इसलिए उसकी रफ्तार को कम करने के लिए एक बेहतरीन पैराशूट की आवश्यकता पड़ेगी। इस मिशन के लिए की जा रही तैयारियों को पहली बार एक वीडियो के जरिए दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें पैराशूट को आवाज की गति से भी तेज गति से खुलते हुए देखा जा सकता है। मंगल 2020 मिशन के तहत वहां मौजूद प्रमाणों की जांच कर मंगल ग्रह पर प्राचीन जीवन के संकेतों की खोज करने का प्रयास किया जाएगा। मिशन की पैराशूट परीक्षण सीरीज-एडवांस सुपरसॉनिक पैराशूट इंफ्लेशन रिसर्च एक्सपेरिमंट (एस्पायर) की पिछले महीने शुरुआत हुई थी।

    यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों को एक बार फिर मिलीं गुरुत्वाकर्षण तरंग