गर्लफ्रेंड की नजर में ऐसा था लास वेगास हमले को अंजाम देने वाला पैडक
लास वेगास हमले के पीछे स्टीफन पैडक का क्या मकसद था, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। गर्लफ्रेंड ने भी इसको लेकर अनभिज्ञता जताई है।
लास वेगास, रायटर्स/एएफपी। म्यूजिक कंसर्ट के दौरान लोगों पर गोली बरसाकर 58 लोगों को मारने वाले स्टीफन पैडक की गर्लफ्रेंड मैरीलो डैनली को सपने में भी गुमान नहीं था कि उसका प्रेमी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। अमेरिका के लास वेगास शहर में रविवार रात हुई इस घटना में 500 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। घटना के संबंध में जांच एजेंसी एफबीआइ लगातार मैरीलो से पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए बगैर उनसे सामान्य गवाह के तौर पर पूछताछ की जा रही है।
लॉस एंजिलिस में मैरीलो की ओर से उनके अधिवक्ता ने लिखित बयान में मीडिया को बताया कि उनकी मुवक्किल को वारदात के बारे में कुछ भी पता नहीं था। बयान में मैरीलो न कहा, उनके लिए स्टीफन दयालु, देखभाल करने वाला और शांत व्यक्ति था। उसकी व्यवहार से कभी नहीं लगा कि वह किसी बड़ी हिंसक वारदात के लिए साजिश रच रहा है।
अधिवक्ता ने बताया है कि मैरीली जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं। जांच में सहयोग देने के लिए ही वह बिना देरी के फिलीपींस से अमेरिका आईं। स्टीफन से परिचय से पहले मैरीलो की दो शादियां हो चुकी थीं। दोनों पति से उनका तलाक हो चुका है। इसी साल 15 सितंबर को फिलीपींस जाने से पहले वह अमेरिका के मेसक्विट शहर में रिटायर्ड लोगों के लिए बने सार्वजनिक आवास में रह रही थीं। यह शहर लास वेगास के नजदीक स्थित है। स्टीफन ने वारदात से पहले एक लाख डॉलर की रकम मैरीलो को ही भेजी थी। इससे उसे फिलीपींस में मकान खरीदने के लिए कहा था।
गोपनीय जीवन जीता था स्टीफन
जांच का संचालन कर रहे क्लार्क काउंटी के शेरिफ जोसेफ लोंबार्डो ने बताया कि लगभग तीन दिन की जांच में सामने आया है कि स्टीफन ने अकेले ही हथियार और उनके लिए गोली-बारूद इकट्ठा किया। जांच में पता चला है कि स्टीफन को हथियारों का शौक था और वह दशकों से उन्हें खरीद रहा था। ज्यादातर अकेले जिंदगी गुजारने वाला स्टीफन अपने बारे में लोगों को ज्यादा कुछ नहीं बताता था। पुलिस ने 32 वीं मंजिल पर स्थित होटल रूम और उसके दो अन्य ठिकानों से कुल 47 हथियार बरामद किए हैं। जिस होटल रूम से उसने घटना को अंजाम दिया वहां पर कुल 12 उच्च क्षमता वाली राइफलें और बंदूकें मिलीं। इनसे स्टीफन ने करीब 11 मिनट तक फायरिंग करके निर्दोष लोगों की जान ली और उसके बाद खुद की जान ली।
ठीक-ठाक पृष्ठभूमि का था स्टीफन
एफबीआइ के स्पेशल एजेंट एरन रोज के अनुसार घटना में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने का कोई सुबूत नहीं मिला है, इसलिए इसे आतंकी वारदात नहीं माना जा सकता। आतंकी वारदात में किसी व्यक्ति या संगठन का प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोग होता है। अभी तक की जांच में पुलिस को स्टीफन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिली है। वह मानसिक रूप से स्वस्थ था। उसका किसी राजनीतिक संगठन या अतिवादी संगठन से भी रिश्ता नहीं था। वह किसी प्रकार के सामाजिक विवाद में भी शामिल नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।