Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका को परमाणु हमले की बर्बादी में धकेल देंगे ट्रंप: रोडोंग सिनमुन

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 08:33 PM (IST)

    ट्रंप ने अपने एशिया दौरे की शुरुआत जापान से करने के साथ ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पर हमला बोला है।

    अमेरिका को परमाणु हमले की बर्बादी में धकेल देंगे ट्रंप: रोडोंग सिनमुन

    सियोल, एएफपी। उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग को धमकाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कड़ा एतराज जताया है। सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के अखबार रोडोंग सिनमुन ने ट्रंप को अस्थिर मानसिकता का व्यक्ति बताते हुए चेताया है कि वह अमेरिका को परमाणु हमले से होने वाली बर्बादी में धकेले देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने अपने एशिया दौरे की शुरुआत जापान से करने के साथ ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पर हमला बोला है। ट्रंप इसी सप्ताह दक्षिण कोरिया आएंगे, जिसके साथ उत्तर कोरिया तकनीक रूप से युद्धरत है। तब ट्रंप का उत्तर कोरिया पर जुबानी हमला और तेज होने की उम्मीद है। इससे पहले ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता को लिटिल मिसाइल मैन कह चुके हैं और उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने की चेतावनी दे चुके हैं। इसके जवाब में किम जोंग उन और उत्तर कोरियाई मीडिया ने भी ट्रंप के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।

    रोडोंग सिनमुन ने अमेरिकी संसद की विदेशी मामलों की समिति के चेयरमैन बॉब कॉर्कर का बयान भी उ‌र्द्धत किया है जिसमें कहा गया है कि ट्रंप अकारण ही उत्तर कोरिया के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं। इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप में सही समझ विकसित नहीं हुई। अगर अमेरिका उत्तर कोरिया की ताकत और उद्देश्य को समझ नहीं पा रहा है तो उसे किसी भी गलती के लिए भयंकर खामियाजा उठाना पड़ सकता है। दोनों देशों के बीच तनाव उत्तर कोरिया के लगातार बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षणों और तीन सितंबर को किए छठे परमाणु परीक्षण से बढ़ा है।

    यह भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के तानाशाह को भेजा संदेश