Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेदिनीपुर में वैशाखी गाजन की तैयारी शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 02:47 AM (IST)

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के तोलापड़ा स्थित शिव मंदिर में

    मेदिनीपुर में वैशाखी गाजन की तैयारी शुरू

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के तोलापड़ा स्थित शिव मंदिर में वैशाखी गाजन की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर आयोजित मेले में तरह-तरह के करतब देखने को मिलेंगे। बताते चलें कि इस स्थान पर वैशाखी गाजन की परंपरा आदि काल से चली आ रही है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेते हैं। स्थानीय शिव मंदिर के पुजारी भास्कर मुखर्जी ने बताया कि इसके माध्यम से शिव आराधना की जाती है। एक गाजन चैत्र माह में होता है। वैशाख में होने वाले महोत्सव को छोटा गाजन भी कहा जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य शिव आराधना है। इस दौरान भक्त तरह-तरह से भगवान शिव को खुश करने की कोशिश करते हैं। जलते अंगारों में कूदना या शरीर के अंगों को छेदना भी इसका हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से लोगों में सामयिक संन्यास की भावना विकसित करने की कोशिश भी की जाती है। बड़ी संख्या में भक्त मेले तक गृहस्थ जीवन का त्याग कर देते हैं। भिक्षा से ही उनका भरण-पोषण होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें