Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण गर्मी के चलते बंद हुई अदालत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 02:46 AM (IST)

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विभिन्न भागों में पड़ रही असह्य गर्मी के मद्द

    भीषण गर्मी के चलते बंद हुई अदालत

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विभिन्न भागों में पड़ रही असह्य गर्मी के मद्देनजर गुरुवार से तीन दिनों के लिए अदालत बंद हो गई। बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रस्ताव के बाद यह कदम उठाया गया। एसोसिएशन ने सोमवार को इस पर फिर से पुनर्विचार की भी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेदिनीपुर बार एसोसिएशन की ओर देवी दास महापात्र तथा डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन के अरूप वर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय की तरह जिला अदालतों में विशेष छुट्टियां नहीं होती। इन दिनों जब समूचे जनपद में भीषण गर्मी पड़ रही है, न्यायिक गतिविधियों का संचालन कर पाना अधिवक्ताओं के लिए मुश्किल होता जा रहा है। इसे देखते हुए ही हमने संयुक्त रूप से फिलहाल गुरुवार से शनिवार तक की छुट्टी का प्रस्ताव जिला अदालत को सौंपा गया है। सोमवार को हम फिर परिस्थिति का आकलन करेंगे और इसके बाद अगला कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से केवल अधिवक्ता ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी बेहद परेशान हैं। दूरदराज के लोगों को अदालत आने में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस कदम से केवल अधिवक्ता ही नहीं बल्कि न्यायिक कर्मचारी और आम नागरिक भी लाभान्वित होंगे।