मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्रों में रूका पलायन
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया के रानीचक स्थित ट्रेड सेंटर में शुक्रवार को मनरेगा य
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया के रानीचक स्थित ट्रेड सेंटर में शुक्रवार को मनरेगा योजना के द्रुत क्रियान्वयन को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास कमिश्नर दीपेंदु सरकार, जिलाधिकारी अंतरा आचार्य तथा हल्दिया के एसडीओ पुर्णेंदु नस्कर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सम्मेलन में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे ग्रामांचलों में पलायन रुका है, साथ ही जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएं पूरी करने की आस जगी है। लिहाजा इसे केवल रास्ता निर्माण, नहर और तालाब संस्कार तक सीमित रखना उचित नहीं होगा। इसका दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। जिला स्तर पर अधिकारी योजना तैयार करें, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ाने की संभावना तलाशी जा सके। इस संबंध में समय-समय पर दिशा- निर्देश जारी होते हैं। लेकिन प्रयास तो स्थानीय स्तर पर ही किए जा सकते हैं। जिसकी आज सबसे ज्यादा जरूरत है, क्योंकि ऐसी योजनाएं समाज के निचले स्तर के लिए कारगर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।