Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मालदा से पांच सौ बम बरामद व बम बनाने की सामग्री जब्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 06:24 PM (IST)

    -भाजपा नेता समेत तीन हिरासत में संवाद सूत्र, मालदा : सोमवार देर रात को मालदा के भारत-बांग्लादेश

    मालदा से पांच सौ बम बरामद व बम बनाने की सामग्री जब्त

    -भाजपा नेता समेत तीन हिरासत में

    संवाद सूत्र, मालदा : सोमवार देर रात को मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के हादिनगर इलाके के एक गुप्त ठिकाने से पुलिस ने करीब पांच सौ बम बरामद किया एवं काफी मात्रा में बम बनाने के सामग्री जब्त की। इस घटना में पुलिस ने फणी मंडल नामक एक स्थानीय भाजपा नेता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद बम बहुत शक्तिशाली है। खासकर बांग्लादेश के जमात के सदस्य इन बमों का उपयोग करते हैें। इधर, सोमवार तड़के बम मिलने के बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया एवं यह दस्ता पहुंचकर बमों को निष्क्रिय कर दिया। भाजपा के महासचिव अमिताभ मैत्र ने बताया कि वर्तमान में राज्य का सत्ता दल भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसा रहा है इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर, सीमावर्ती इलाके से बम बरामद होने की घटना को लेकर फिर से सुरक्षा व्यवस्था सवाल के घेरे में आ गया है। ज्ञातव्य है कि जिस क्षेत्र से ये बम मिले हैं वहां से कुछ ही दूरी पर है बीएसएफ बार्डर का आउटपोस्ट। इतने दिनों से यहां बम बनाने का कारखाना चल रहा था, लेकिन पुलिस के पास कोई सूचना नहीं थी। इससे स्वाभाविक रूप से यह घटना खुफिया विभाग की नाकामी के साबित करता है। किसी तरह यदि बमों में विस्फोट होता तो जान माल का काफी नुकसान होता। इस घटना को लेकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक सरकार ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञातव्य है कि इसके पहले भी इसी इलाके में इस तरह के बम बरामद हुए थे एवं असावधानी के कारण इन बमों को निष्क्रिय करने के क्रम में बम स्क्वायड के दो कर्मियों की मौत हो गई थी।