भाजपा संसदीय टीम मालदा स्टेशन से लौटा दी गई
संवाद सूत्र, मालदा : बीते 3 जनवरी को मालदा के कालियाचक में धार्मिक विरोध जुलूस के नाम पर तांडव की घट ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मालदा : बीते 3 जनवरी को मालदा के कालियाचक में धार्मिक विरोध जुलूस के नाम पर तांडव की घटना पर सोमवार को भाजपा के एक केन्द्रीय प्रतिनिधि दल मालदा पहुंची। साथ ही भाजपा के दो नेता भी शामिल थे, इन्हें जिला पुलिस ने स्टेशन पर ही रोक दिया। इस टीम में सांसद एसएस अहलुवालिया, भूपेंन्द्र यादव, विष्णु दयाल राम एवं शामिल थे। इस टीम में राज्य से भाजपा नेता कृष्णानू मित्र व जय बनर्जी शामिल थे। सोमवार सुबह को गौड़ एक्सप्रेस से मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंचते ही जिला पुलिस ने इन्हें रोक दिया एवं वीआइपी रूम में ले गये। केंद्रीय प्रतिनिधि दल के पहुंचने पर स्टेशन परिसर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी। इसके बाद जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी देवतोष मंडल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी लंबे समय से इन्हें रोककर रखा, लेकिन इस प्रतिनिधि दल को कालियाचक की वास्तविक स्थिति की जांच करने के लिए अड़ जाने पर जिलाधिकारी शरद द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी भी वहां पहुंची। इसके बाद भाजपा की इस संसदीय प्रतिनिधि दल के साथ कई चरणों में बैठक चली, हालांकि कालियाचक की स्थिति व वहां के लोगों के साथ मुलाकात करने को आतुर प्रतिनिधि दल को जिला पुलिस ने जाने नहीं दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रतिनिधि दल को वहां धारा 144 लागू रहने एवं तनाव का हवाला देते हुए जिला पुलिस ने टीम को रोक दिया। इसके बाद प्रतिनिधि दल स्टेशन से ही कोलकाता लौट गई। सांसद एसएस अहलूवालिया ने स्टेशन परिसर पर पत्रकारों को बताया कि कालियाचक में जो तनाव पैदा फैला है उसमें थाने की पुलिस सहित काफी लोग शिकार हुए हैं। ममता बनर्जी की सरकार ने असंवैधानिक कार्य किया है। कालियाचक घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट पार्लियामेंट को रिपोर्ट भेजी जाती जो होने नहीं दिया गया। कालियाचक की घटना को लेकर पूरा देश आतंक में है। इस पूरी विषय से केंद्रीय कमेटी को अवगत कराया जाएगा। जिला पुलिस खुद पीड़ित हुए लेकिन हमें घटनास्थल तक पहुंचने में रोक रहे हैं। बताया गया कि हमारे वहां पहुंचने पर तनाव और बढ़ जाएगा। अहलूवालिया ने बताया कि इससे पहले भी अनेक घटनाएं देखी एवं विरोध देखा, लेकिन कालियाचक जैसी घटना कभी नहीं सूनी। उन्होंने बताया कि यहां से जिला नेतृत्व से रिपोर्ट संग्रह की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।