Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तसलीमा को जान का खतरा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2015 12:06 AM (IST)

    बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन को जान का खतरा है। सूत्रों के मुताबिक, अंसरुल्लाह बांग्ला नामक एक बांग्लादेशी आतंकी संगठन ने दिल्ली में तसली ...और पढ़ें

    Hero Image

    जेएनएन, कोलकाता। बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन को जान का खतरा है। सूत्रों के मुताबिक, अंसरुल्लाह बांग्ला नामक एक बांग्लादेशी आतंकी संगठन ने दिल्ली में तसलीमा नसरीन की हत्या की साजिश रची है। सूत्रों ने आशंका जताई है कि इस काम को अंजाम देने के लिए आतंकवादी बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते दिल्ली जाने की कोशिश भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि तस्लीमा नसरीन लंबे समय से भारत में रह रही हैं। कट्टरपंथियों के फतवे के बाद उन्हें बांग्लादेश छोडऩा पड़ा। इससे पहले भी कई बार नसरीन ने अपने ऊपर हमले की आशंका जताई है। तसलीमा की किताबों में इस्लाम के खिलाफ विवादित तथ्यों को लेकर बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुसलमान उनके खिलाफ रहे है।

    बता दें कि ये वही आतंकी संगठन है जो बांग्लादेश में लेखक अभिजीत रॉय और ब्लॉगर वशीउर रहमान की हत्या में भी शामिल थे।

    खबर के मुताबिक, तसलीमा नसरीन ने कहा कि 'ये डराने वाला है लेकिन वो चुप नहीं बैठेंगी. खुफिया विभाग के अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि तसलीमा आतंकी संगठन के निशाने पर हैं और उनकी हत्या करने की साजिश रची जा रही है। हालांकि, इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सरकार ने चुप्पी साध रखी है और कहा है कि तसलीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के पास है तो वही कोई कदम उठा सकती है।

    ज्ञात हो कि पिछले वर्ष दो अक्टूबर को बद्र्धमान जिले के खागरागढ़ में बम विस्फोट के बाद पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के संजाल का पता चला था और वे लोग यहां बैठ कर बम तैयार कर बांग्लादेश में हमले की साजिश रह रहे थे। ऐसे में एक बांग्लादेशी आतंकी संगठन द्वारा तसलीमा पर हमले की साजिश रचने का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी चौकन्नी हो गई है।