Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत लौटेंगी तसलीमा नसरीन

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2015 01:06 AM (IST)

    विवादित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा है कि उन्होंने स्थाई रूप से भारत नहीं छोड़ा है और जब वह सुरक्षित महसूस करेंगी तो भारत लौट आएंगी।

    कोलकाता। विवादित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा है कि उन्होंने स्थाई रूप से भारत नहीं छोड़ा है और जब वह सुरक्षित महसूस करेंगी तो भारत लौट आएंगी। बांग्लादेश के

    कट्टरपंथियों से धमकी मिलने के बाद वह अमेरिका चली गई हैं। न्यूयॉर्क के 'सेंटर फॉर इन्क्वायरी ने मंगलवार को कहा था कि बांग्लादेश में फरवरी से तीन ब्लॉगरों की हत्या के लिए जिम्मेदार कट्टरपंथियों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद उसने तसलीमा को भारत से जाने में मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसरीन ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि मैं प्राय: अमेरिका जाती हूं। मैं लेक्चर देने और अपने परिवार से मिलने के लिए ऐसा करती हूं। मैंने स्थाई रूप से भारत नहीं छोड़ा है। भारत सरकार हमेशा सुरक्षा प्रदान करती है।

    कट्टरपंथियों की जान से मारने की धमकी को देखते हुए 52 वर्षीय नसरीन 1994 से ही निर्वासन में रह रही हैं।