Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में बड़े पैमाने पर रामनवमी मनाने की तैयारी में संघ

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 04:43 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में भाजपा के सहयोग से आरएसएस ने पांच अप्रैल को रामनवमी मनाने की योजना बनाई है।

    बंगाल में बड़े पैमाने पर रामनवमी मनाने की तैयारी में संघ

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। आरएसएस ने पश्चिम बंगाल में अपने संगठन को मजबूत करने और हिंदुओं को एकजुट करने के लिए भाजपा के सहयोग से राज्य भर में पांच अप्रैल को भव्य पैमाने पर रामनवमी का त्योहार मनाने की योजना बनाई है। संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि रामनवमी एक धार्मिक त्योहार है, लेकिन इसके जरिए हमने हिंदुओं को कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ एकजुट करने की योजना बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में आरएसएस के संगठन सचिव विद्युत मुखर्जी ने कहा कि राज्य में कट्टरपंथी ताकतें बढ़ गई हैं। घुसपैठ के कारण भौगोलिक असंतुलन बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि आरएसएस ने कोयंबटूर में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पश्चिम बंगाल में बढ़ती जिहादी गतिविधियों और हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए एक प्रस्ताव पास किया था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरएसएस के कार्यक्रम का समर्थन करते हुए कहा कि हम रामनवमी के इस प्रकार से मनाने का समर्थन करते हैं।

    इससे लोगों को देश विरोधी ताकतों और वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ एकजुट करने में मदद मिलेगी। उनके मुताबिक उत्तर दिनाजपुर, ब‌र्द्धमान, बीरभूम, नादिया, पश्चिम मेदिनीपुर और अन्य जिलों में बड़ी रैलियां और बैठकें आयोजित की जाएंगी। आयोजन स्थल का चयन इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि उत्तर दिनाजपुर बिहार और बांग्लादेश की सीमा से लगता है और यहां मुस्लिम बहुल जनसंख्या है। जबकि ब‌र्द्धमान और बीरभूम सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील क्षेत्र हैं।

    विहिप करेगा हिंदू धमर्सभा का अायोजन

    विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। विहिप के प्रवक्ता एस मुखर्जी ने बताया कि संगठन पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में रामनवमी के मौके पर रैलियां निकालेगा और विशेष पूजा आयोजित करेगा। इसके बाद 11 अप्रैल को यहां हिंदू धमर्सभा करने की भी योजना है।

    पश्चिम बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें