अब विस चुनाव की तैयारी में जुटीं ममता
बंगाल की सत्ता के सेमीफाइनल 92 निकायों के चुनाव में जीत का परचम लहराने से उत्साहित तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब विधानसभा चुनाव की तैयारी ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की सत्ता के सेमीफाइनल 92 निकायों के चुनाव में जीत का परचम लहराने से उत्साहित तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं।
सुश्री बनर्जी आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शीर्ष स्तर से लेकर निचले स्तर तक के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की औपचारिक जानकारी भी दे देना चाहती हैं। इसी सिलसिले में ममता ने दो अहम बैठक बुलाई हैं। 6 मई को नजरूल मंच में कोलकाता नगरनिगम और 91 निकायों के नवनिर्वाचित तृणमूल पार्षदों के साथ बैठक करेंगी। बैठक में कोलकाता नगरगिम में निर्वाचित 114 पार्षदों तथा 91 नगरपालिकाओं में निर्वाचित पार्षदों सहित पार्टी के कुल 1425 निर्वाचित प्रतिनिधि बैठक में उपस्थिति रहेंगे। साथ ही तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी, महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे। नजरूल मंच में नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक करने के बाद सुश्री बनर्जी 15 मई को नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन की बैठक बुलाई है।
युवा मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए ममता छात्र व युवा समुदाय का मन जितने का प्रयास करेंगी। मुकुल राय को चुनाव की जिम्मेदारी से मुक्त करने के बाद पहली बार तृणमूल कांग्रेस को निकाय चुनाव में शानदार जीत मिली है। ममता विधानसभा चुनाव में भी इस जीत को बरकरार रखने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देना चाहती है।
सरकार के विधानसभा का मानसून सत्र निर्धारित समय से तीन सप्ताह पहले आयोजित करने के निर्णय से विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक संसदीय विभाग ने विधानसभा का मानसून सत्र निर्धारित समय से तीन सप्ताह पहले 15 मई को आहूत करने का सुझाव विधानसभा अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय को दिया है। सभी विभागों को शीघ्र ही विभागीय बजट संबंधी दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।