ममता ने नेपाल को सौंपी राहत सामग्रियां
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप राहत कार्यो का जायजा लेने के साथ नेपाल को राहत सामग्रियों की ...और पढ़ें

जेएनएन, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप राहत कार्यो का जायजा लेने के साथ नेपाल को राहत सामग्रियों की खेप सौंपी।
सीएम ने उत्तर बंगाल में भारत-नेपाल सीमा के पास बने पानी टंकी चेक पोस्ट पर नेपाल सरकार के प्रतिनिधियों को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से करीब 30 ट्रक राहत सामग्री सौंपी। इस अवसर पर नेपाल के उप प्रधानमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पहले ममता सोमवार सुबह उत्तर बंगाल के दो दिवसीय दौरे के लिए कोलकाता से विशेष विमान से बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंची। इसके बाद सड़क मार्ग से पानी टंकी के लिए रवाना हो गई, जहां उन्होंने राहत सामग्री सौंपी।
उल्लेखनीय है कि ममता ने नेपाल में आये हुए भूकंप से हुई तबाही पर गहरा शोक प्रकट किया था और नेपाल को हरसंभव मदद करने की उन्होंने घोषणा की थी। वहीं, 25 अप्रैल को नेपाल में भूकंप आने के एक दिन बाद 26 को उन्होंने भूकंप प्रभावित सिलीगुड़ी व मिरीक का दौरा किया था। इसके साथ ही उन्होंने एक आपदा प्रबंधन की टीम को भी नेपाल भेजा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।