Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के बाद हुई जोरदार बारिश

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2015 02:45 AM (IST)

    भूकंप से धरती हिली तो आसमान ने भी बाहें खोल दी। रविवार की दोपहर 12.43 के आस-पास आए भूकंप के झटके के करीब आधे घंटे बाद ही आसमान में काले बादल छाने लगे ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। भूकंप से धरती हिली तो आसमान ने भी बाहें खोल दी। रविवार की दोपहर 12.43 के आस-पास आए भूकंप के झटके के करीब आधे घंटे बाद ही आसमान में काले बादल छाने लगे और कुछ ही देर में जोरदार बारिश ने महानगर सहित आस-पास के जिलों को सराबोर कर दिया। महानगर के साथ-साथ हावड़ा व हुगली के विभिन्न इलाकों में जोरदार बारिश हुई। वहीं अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ ओला-बारिश की संभावना जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की दोपहर 12.43 बजे आए भूकंप के झटकों के बाद अपने घरों से बाहर निकले लोगों को बारिश ने फिर घर लौटने पर मजबूर किया। इस दिन सुबह से धूप खिली रही। दोपहर 2 बजे के बाद महानगर समेत आस-पास के जिलों में काले बादल छाने लगे। कुछ ही समय बाद तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इसके बाद रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। हुगली के विभिन्न इलाकों श्रीरामपुर, रिसड़ा, उत्तरपाड़ा जबकि हावड़ा के बाली, बेलूर, लिलुआ में जोरदार बारिश हुई। जबकि हावड़ा शहर में हल्की बारिश दर्ज की गई। महानगर के बड़ाबाजार, विधाननगर, मानिकतला, मल्लिकबाजार, पार्क स्ट्रीट सहित विभिन्न इलाकों में बारिश हुई। बारिश और आसमान से छाये बादल के कारण पिछले दिनों की धूप और नमी भरी गर्मी से राहत मिली। इस दिन महानगर में 32.8 डिग्र्री सेलसियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि पड़ोसी राज्यों से पटना में 27.8 व भुवनेश्वर में 37.6 डिग्र्री सेलसियस तापमान दर्ज किया गया। अलीपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ ओला पडऩे और गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है।

    बताया जा रहा है कि 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल में चक्रवात बन रहा है जिसके कारण तेज बारिश की संभावना है।