Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारापीठ के गेस्ट हाउस में मिले छह शव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Dec 2013 11:36 AM (IST)

    Hero Image

    जागरण न्यूज नेटवर्क, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की तीर्थनगरी वीरभूम जिले के रामपुरहाट क्षेत्र के तारापीठ स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे से गुरुवार को पति विजय शंकर मिश्र व पत्‍‌नी कालदी मिश्र और उनके चार बच्चों के शव मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरभूम जिले केपुलिस अधीक्षक सी. सुधाकर ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और सभी छह लोगों ने कीटनाशक पीकर जान दी है। कमरे से कीटनाशक बरामद हुआ।

    आत्महत्या का उस समय पता चला जब एक सफाईकर्मी सुबह के समय आया और उसने दरवाजा बंद देखा, लेकिन यह अंदर से बंद नहीं था। जब उसने दरवाजा खोला तो उसे बिस्तर पर शव पड़े दिखाई दिए। सुसाइड नोट के अनुसार ये लोग पटना के रहने वाले थे। पटना के खेमनीचक से तारापीठ आए थे।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्चों में एक लड़का और तीन लड़किया थीं, जिनकी उम्र 3 से 12 साल के बीच थी। गेस्ट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि ये लोग 24 दिसंबर को आए थे और बुधवार रात उन्होंने रजाइया भी ली थीं। तारापीठ एक 'शक्ति पीठ' तथा तात्रिकों का केंद्र है।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माड़ग्राम थाना क्षेत्र के तारापीठ भारत सेवाश्रम के ग्रांउड फ्लोर रूम संख्या 14 से गुरुवार की दोपहर छह शव मिले। सभी एक ही परिवार के बताए गए। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में क्या लिखा है इसकी जानकारी देने में पुलिस कतरा रही है।

    सेवाश्रम के प्रबंधक स्वामी दिनेशानंद के मुताबिक विजय शंकर मिश्र अपनी पत्नी कालदी मिश्र व चार बच्चों के साथ 24 दिसंबर को तारापीठ मंदिर में पूजा- अर्चना करने व घूमने आए थे। वे सेवाश्रम में एक रूम लेकर ठहरे थे।

    इधर, पुलिस को रूम से एक सुसाइड नोट व वोटर आइकार्ड मिला है। जिसमें निवास स्थान गुजरात के दक्षिणेश्वर और पोस्ट पंडिपारा अंकित है। लेकिन आश्रम के रजिस्टर में कालदी मिश्र, खामेनीचक, जिला पटना अंकित है।

    एक साथ पूरे परिवार ने क्यों आत्महत्या की इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में पटना पुलिस को सूचना दी गई है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि बच्चों को जहर देने के बाद पति-पत्नी ने जान दी है या फिर सभी ने एक साथ जहर खाया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर