कुंभम पूजा में श्रद्धालुओं का लगा तांता
संवाद सहयोगी, खड़गपुर : ओल्ड सेटलमेंट एक नंबर कॉलोनी में स्थित माता मंदिर में रविवार क
संवाद सहयोगी, खड़गपुर : ओल्ड सेटलमेंट एक नंबर कॉलोनी में स्थित माता मंदिर में रविवार को कुंभम पूजा का आयोजन किया गया। इसमें दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंदिर में प्रतिष्ठित श्रीसोलापुरी माता को दोपहर के समय विशेष भोग भी चढ़ाया गया। वहीं मंदिर कमेटी की ओर से हजारों लोगों के बीच भोग का वितरण भी किया गया। ओल्ड सेटलमेंट में माता पूजा महोत्सव का आयोजन पांच मई से किया गया था। विसर्जन शोभायात्रा को लेकर ओल्ड सेटलमेंट सहित आस-पास की जगहों पर सुबह से ही जबर्दस्त गहमागहमी देखने को मिली। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह पर साज-सजावट कर लोगों ने रंगोली बनाई। कई जगहों पर फूल, नीमपत्ते व विद्युत से आकर्षक तोरणद्वार का निर्माण भी किया गया। इसके अलावा बाघ का वेश बनाकर कई युवक व किशोरों ने जगह-जगह पर परंपरागत तरीके से बाघ नृत्य भी प्रस्तुत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।