शुरू हुआ आधार कार्ड तैयार का कार्य
संवाद सहयोगी, खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका के वा
संवाद सहयोगी, खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड तीन में शनिवार से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई।
बताते चलें कि पालिका क्षेत्र में आधार कार्ड दोबारा बनाने की प्रक्रिया शुरू करने को ले प्रशासनिक महकमे में अरसे से जिच की स्थिति कायम थी। कई व्यावहारिक कठिनाईयों को लेकर प्रशासन पशोपेस में था, लेकिन शुक्रवार को इस बाबत नगरपालिका भवन में एसडीओ संजय भट्टाचार्य की मौजूदगी में हुई बैठक से प्रक्रिया दोबारा शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। तय कार्यक्रम के तहत प्रक्रिया की शुरुआत वार्ड तीन के इंदा स्थित बजरंग क्लब से हुई। स्थानीय सभासद मोहम्मद तैमूर की उपस्थिति में आधार कार्ड तैयार करने का कार्य शुरू हुआ। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग क्लब परिसर पहुंचे। हालांकि शुरू में बिजली की समस्या के चलते देर तक यह प्रक्रिया रुकी रही। सभासद तैमूर ने बताया कि लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल जेनरेटर की सहायता से आधार कार्ड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अगले एक पखवाड़े तक लगातार चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।