Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह से मिले जिले के भाजपा नेता

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Aug 2015 06:17 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की राजनैतिक परिस्थितियों एवं विकास में आड़े आ रही राजनीत ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की राजनैतिक परिस्थितियों एवं विकास में आड़े आ रही राजनीतिकबाजी की शिकायतों को ले जिला भाजपा का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश भाजपा के पूर्व पर्यवेक्षक सिद्धार्थ नाथ ¨सह भी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला भाजपा अध्यक्ष तुषार मुखर्जी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने वाले नेताओं में उनके साथ वरिष्ठ नेता बबलू बरम, सुकुमार भुइयां, अंतरा भट्टाचार्य आदि शामिल थीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान जिला नेताओं ने खड़गपुर के रेल प्रशासन पर विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप लगाया, वहीं अधिकारियों की सूची देते हुए कहा कि ये अधिकारी खुले रूप में टीएमसी के पक्ष में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के इस रवैये से विकास कार्य ठप पड़ता जा रहा है। मुखर्जी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के संज्ञान में खड़गपुर तहसील के केशियाड़ी में पुलिस उत्पीड़न और सबंग में छात्र कृष्ण प्रसाद जाना की नृशंस हत्या का मामला भी लाया गया, वहीं पुलिस महकमे के एक पक्षीय रवैये की शिकायत की गई। मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सारे मामलों का संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि जल्द ही परिस्थिति नहीं सुधरी, तो वे प्रकरणों को संबद्ध मंत्रालयों की निगरानी में ले जाएंगे।