सं.आर्मी स्पेशल ट्रेन में आग
फोटो= नगालैंड से जम्मू-कश्मीर जा रही सेना की विशेष रेलगाड़ी में दुर्घटना -बाल बाल बचे यात्री, कोई
फोटो= नगालैंड से जम्मू-कश्मीर जा रही सेना की विशेष रेलगाड़ी में दुर्घटना
-बाल बाल बचे यात्री, कोई हताहत नहीं
जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : सेना की एक विशेष ट्रेन में आग लगने से शुक्रवार की शाम को अफरातफरी मची रही। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। रेल पुलिस अधीक्षक (एसआरपी) देवाशीष सरकार ने बताया कि नगालैड से जम्मू कश्मीर के लिए चली सेना की विशेष ट्रेन के एसी कोच नंबर चार में शाम साढ़े सात बजे के करीब अगलगी की घटना ठाकुरबाड़ी-आमबाड़ी इलाके में घटी। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। सिलीगुड़ी से आए दमकल वाहन ने आग पर जल्दी की काबू पा लिया। एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील ने बताया कि विलंबित ट्रेनों को जल्द ही रवाना कर दिया गया। वहीं, सूत्र ने बताया है कि कोच का एक हिस्सा जल गया है और कई यात्रियों के लगेज क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, रेल प्रशासन की प्राथमिक जांच के अनुसार आग कंपार्टमेंट के एक गैस सिलेंडर से लगने का अनुमान किया जा रहा है। गैस सिलेंडर जल गया है। सूत्र ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में नगालैंड आर्म्ड पुलिस की 12 कंपनी जम्मू-कश्मीर के विधान सभा चुनाव की ड्यूटी के लिए जा रही थी। फिलहाल ट्रेनों की यातायात सामान्य हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।