Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन दिवस पर गिद्धे पहाड़ तक दौड़ी ट्वॉय ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 07:37 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कर्सियांग : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर रविवार को जीटीए के पर्यटन विभाग ने विविध आयोज

    जागरण संवाददाता, कर्सियांग : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर रविवार को जीटीए के पर्यटन विभाग ने विविध आयोजन किए। स्थानीय रेलवे स्टेशन से गिद्धे पहाड़ तक ट्वॉय ट्रेन दौड़ी। पूर्व विधायक डॉ. रोहित शर्मा ने ज्वॉय राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों के साथ ही देशी-विदेशी सैलानी भी सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक स्वयं भी ट्रॉली में ही सवार होकर कार्यक्रम गिद्धे पहाड़ तक गए। जहां जागृति परिवार एवं गिद्धे पहाड़ समष्टि के क्षेत्रीय कलाकारों ने परंपरागत गीत-नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, जीटीए के पर्यटन विभाग ने रॉक क्लाइम्बिंग, फोटो प्रदर्शनी, जर्बिग बॉल आदि विविध मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने पर्यटन के मानचित्र पर पर्वतीय क्षेत्र के गौरव की चर्चा करते हुए इसे बनाए रखने एवं विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के संयोजक जीतू गिरी, स्टडी फोरम के सदस्य विनोद प्रकाश शर्मा, सभासद प्रणय थापा, प्रभा छेत्री समेत व्यापक तादाद में सैलानी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

    ट्रॉली पर नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

    हालांकि चलती ट्रेन की ट्रॉली पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने की तमन्ना पाले लोगों को निराशा हाथ लगी। इस बार ट्वॉय ट्रेन की ट्रॉली पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ। हाल ही में जीटीए पर्यटन विभाग के निदेशक ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि कर्सियांग से गिद्धे पहाड़ तक ट्वॉय ट्रेन की ज्वॉय राइड के दौरान ट्रेन में ट्रॉलियां जोड़ी जाएंगी। जिनपर कलाकार पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ट्रॉली तो जरूर जोड़ी गई थी। परंतु उसपर कलाकार नदारद थे।